आगराः जनपद के कमला नगर में जी-ब्लॉक में पिछले एक सप्ताह से गंगाजल पाइप लाइन की खुदाई चल रही है. जिसके चलते सड़क पर चारों ओर धूल उड़ रही है. यही धूल लोगों के घरों में जा रही है. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आलम यह है कि अगर यह खुदाई आगे भी चली तो लोग अस्थमा की बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं.
पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदी है सड़क
एक तरफ कोरोना के कारण लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुदाई से उड़ रही धूल से लोगों में अस्थमा की शिकायत बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में जी-ब्लॉक कमला नगर निवासियों में भय व्याप्त है. इलाके के लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. बता दें कि कमला नगर के जी-ब्लॉक में गंगाजल की पाइप लाइन बिछाने के लिए करीब एक हफ्ते पहले खुदाई की गई थी जो अभी तक समाप्त नहीं हुई है. भले ही कई जगह खोदी हुई सड़क, मिट्टी डालकर बंद कर दी गई हो लेकिन गड्ढे के ऊपर डाली गई मिट्टी पूरे दिन हवा के साथ उड़ती हुई, लोगों के घरों में घुस जाती है. जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. वहीं अस्थमा जैसी गम्भीर बीमारियां घेरने लगी हैं.
प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने न तो खुदाई के बाद सड़क को सही तरीके से बनवाया है और न ही मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिवाली का त्योहार आने वाला है जिसके चलते लोगों ने घर में सफाई अभियान छेड़ रखा है. लेकिन सफाई करना बेकार नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि जितनी मेहनत से घर की सफाई करते हैं अगले ही दिन बाहर की मिट्टी आने से फिर वही हाल हो जाता है. उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज के प्रवक्ता राजीव वर्मा ने बताया कि उन्होंने आगरा के मेयर नवीन जैन से अपील की है कि जी-ब्लॉक कमला नगर में चल रही खुदाई को पूर्ण कराते हुए सड़क का निर्माण कराएं. जिससे क्षेत्रवासी सुकून की सांस ले सकें.