आगराः जिले में शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे दबंग का विरोध करने पर परिवार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला जिले के थाना बाह क्षेत्र का है.
बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भूपालपुरा निवासी संजय पुत्र पन्नालाल का आरोप है कि गुरुवार की रात को गांव का ही दबंग माता प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र राज बहादुर सिंह शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर घर पर जमकर पथराव करने लगा. संजय ने बताया कि मेरे परिवार ने गाली-गलौज का विरोध किया और समझाने का प्रयास किया तो आरोपी उग्र हो गया. उनसे अपने भाई राजेश, विपिन, विनोद, एवं वेद सिंह, नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर मेरे घर पर जमकर पथराव किया और परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित की गर्भवती कमलेश एवं भाभी किरण के साथ लात-घूंसे व डंडों से जमकर मारपीट की. ग्रामीणों को एकत्रित होता देख उक्त दबंग को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. दबंगों की पिटाई से पीड़ित संजय सहित भाई, पत्नी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया. गर्भवती महिला कमलेश को आगरा रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने पीड़ित संजय की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. आरोपी फरार बताए गए हैं.