ETV Bharat / state

नशीली दवाओं का तस्कर गिरफ्तार - कमला नगर थाना पुलिस

आगरा में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से नशीली दवाओं की खेप भी बरामद की गई है. पुलिस और औषधि विभाग की टीम पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.

दवाओं की खेप ले जाते पकड़ा गया अभियुक्त
दवाओं की खेप ले जाते पकड़ा गया अभियुक्त
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:15 AM IST

आगरा : जिले में पुलिस ने रविवार देर रात नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. साथ ही नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है. पुलिस और औषधि विभाग की टीम पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. पंकज गुप्ता जयपुरिया गिरोह का सरगना है और अपने नेटवर्क के जरिए वह देश के 9 राज्यों में नशीली दवाओं की तस्करी का काम करता है.

बता दें कि 20 दिसम्बर 2020 को पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने तस्कर पंकज गुप्ता के बल्केश्वर स्थिति एक गोदाम और कमलानगर के मकान में छापा मारा था. जहां से करीब चार करोड़ की नशीली, नकली और गर्भपात कराने की दवाओं की खेप बरामद की गई थी. इस दौरान पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने पंकज गुप्ता के भाई सूर्यकांत गुप्ता और बेटे अमन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जिसके बाद से उसकी पत्नी और बेटियां अभी तक फरार चल रही हैं.

स्कूटी से दवाओं की खेप ले जाते पकड़ा गया आरोपी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि तस्कर पंकज गुप्ता को खंदारी से गिरफ्तार किया गया है. वह नशे की दवाओं की खेप लेकर स्कूटी से जा रहा था. पंकज गुप्ता ने पूछताछ में अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम भी बताए हैं. उससे बरामद दवाओं की जांच औषधि विभाग कर रहा है.

15 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा

पुलिस ने 20 दिसम्बर को हुई छापेमारी के बाद 21 दिसंबर को कमला नगर थाना पुलिस ने सरगना पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत गुप्ता, उसके भाई सूर्यकांत गुप्ता, बेटा अमन गुप्ता, पत्नी और दो बेटियां सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले की विवेचना न्यू आगरा पुलिस कर रही है.

आगरा : जिले में पुलिस ने रविवार देर रात नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. साथ ही नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है. पुलिस और औषधि विभाग की टीम पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. पंकज गुप्ता जयपुरिया गिरोह का सरगना है और अपने नेटवर्क के जरिए वह देश के 9 राज्यों में नशीली दवाओं की तस्करी का काम करता है.

बता दें कि 20 दिसम्बर 2020 को पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने तस्कर पंकज गुप्ता के बल्केश्वर स्थिति एक गोदाम और कमलानगर के मकान में छापा मारा था. जहां से करीब चार करोड़ की नशीली, नकली और गर्भपात कराने की दवाओं की खेप बरामद की गई थी. इस दौरान पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने पंकज गुप्ता के भाई सूर्यकांत गुप्ता और बेटे अमन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जिसके बाद से उसकी पत्नी और बेटियां अभी तक फरार चल रही हैं.

स्कूटी से दवाओं की खेप ले जाते पकड़ा गया आरोपी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि तस्कर पंकज गुप्ता को खंदारी से गिरफ्तार किया गया है. वह नशे की दवाओं की खेप लेकर स्कूटी से जा रहा था. पंकज गुप्ता ने पूछताछ में अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम भी बताए हैं. उससे बरामद दवाओं की जांच औषधि विभाग कर रहा है.

15 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा

पुलिस ने 20 दिसम्बर को हुई छापेमारी के बाद 21 दिसंबर को कमला नगर थाना पुलिस ने सरगना पंकज गुप्ता उर्फ चंद्रकांत गुप्ता, उसके भाई सूर्यकांत गुप्ता, बेटा अमन गुप्ता, पत्नी और दो बेटियां सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले की विवेचना न्यू आगरा पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.