आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक बार फिर से रद कर दी गईं हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच परीक्षा कराने वाली एजेंसी काे लेकर पेंच फंस गया है. इसकी वजह से सेमेस्टर, मुख्य परीक्षाओं समेत कई परीक्षाएं कैंसिल हाे जा रहीं हैं. इससे छात्र-छात्राओं काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विधि और बीएड के छूटे प्रैक्टिकल और वायवा भी नहीं हाे पा रहे हैं. इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है. बता दें कि, बीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं एलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा बीए एलएलबी तृतीय, चतुर्थ, पंचम वर्ष 2022 के छात्रों की प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा छूट गईं थीं. इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले दिनों परीक्षा फॉर्म भरवाए और प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने की तिथि 13 और 14 फरवरी निर्धारित की.
इसके बावजूद परीक्षा से पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित करके नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. 22 फरवरी को आरबीएस और आगरा कॉलेज में परीक्षा कराने की जानकारी दी गई. अब फिर से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, इस बार तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की नई तिथि भी जारी नहीं की है. इससे सैकड़ों छात्र परेशान हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि छूटी हुई प्रायोगिक, मौखिक परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित की गई हैं. जल्द ही परीक्षा कराने की नई तिथि जारी की जाएगी.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं कैंसिल हाेने से लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. परीक्षाएं अब तक हो जानी चाहिए थीं. हालात ऐसे हैं कि विश्वविद्यालय में आवासीय संस्थानों को छोड़कर अन्य परीक्षा का कोई पता नहीं है. आवासीय संस्थानों के भी कई पाठ्यक्रम की परीक्षा होना बाकी है. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्री और पोस्ट एग्जामिनेशन का काम करने वाली एजेंसी पर पेंच अक्तूबर में ही फंस गया था. अब फरवरी भी बीतने वाला है, लेकिन एजेंसी पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : सरकार नहीं दे रहे एमएसपी पर गारंटी, दिल्ली में 20 मार्च को होगी महापंचायतः राकेश टिकैत