ETV Bharat / state

वाह! सिर पर हेलमेट, आंखों पर सन ग्लास, मलयालम एक्टर के साथ भारत भ्रमण पर निकला ये डॉग - Malayalam actor Akshay

मलयालम अभिनेता अक्षय (Malayalam actor Akshay) अपने फ्रेंड और डॉग वीरेन को लेकर भारत भ्रमण पर निकले है. गुरुवार को वे आगरा पहुंचे. जहां ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों ने हेलमेट और सनग्लास पहने डॉग की तस्वीरें ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 6:52 PM IST

आगरा: मलयालम अभिनेता अक्षय (Malayalam actor Akshay ) ने अपनी फ्रेंड नीरजा और डॉग वीरेन संग बुलेट से भारत भ्रमण पर निकले हैं. गुरुवार दोपहर को अभिनेता अक्षय बुलेट से ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. इस भ्रमण के दौरान उन्होंने अपने डॉग की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है. उन्होंने डॉग के सिर पर हेलमेट और आंखों पर चश्मा पहना (Dog wearing helmet sunglasses) रखा है. वहीं, ताजमहल देखने पहुंचे लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया है.

बता दें कि कोच्चि निवासी मलयालम अभिनेता अक्षय बाइक से लेह-लद्दाख की यात्रा करने निकले हैं. गुरुवार दोपहर वे आगरा पहुंचे. अक्षय के साथ उनकी फ्रेंड नीरजा और पेट डॉग वीरेने भी है. अभिनेता अक्षय ने बताया कि उन्होंने वीरेन को चार साल पहले खरीदा था. वह परिवार का सदस्य है. इसलिए वे इसे अपने साथ ही रखते है.

मलयालम एक्टर के साथ भारत भ्रमण पर निकला डॉग

घूमने के शौकीन हैं अक्षय

अभिनेता अक्षय घूमने का शौकीन हैं. दो साल पहले भी वो भारत भ्रमण पर निकले थे. कोरोना के चलते उन्हें बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा था. इस बार सफर में दिल्ली निवासी फ्रेंड नीरजा और डॉग वीरेन हैं. जब लोगों ने एक डॉग को बाइक पर हेलमेट लगाए हुए देखा, तो देखकर दंग रह गए. डॉग हेलमेट के साथ ही आंखों पर चश्मा भी लगाए हुए है.

etv bharat
मलयालम एक्टर के साथ बाइक पर बैठा डॉग वीरेन

अक्षय ने बताया कि बाइक राइडिंग के दौरान वीरेन की सुरक्षा के लिए एक पुराना हेलमेट मोडिफाई कराया है. बाइक पर चलते समय आंखों में तेज हवा और धूल न जाए, इसके लिए चश्मा भी लिया है. सफर में डॉग बाइक पर आगे ही बैठता है. इसके लिए एक बेल्ट की व्यवस्था भी की है जिससे ब्रेक लगाने पर वह गिरे नहीं.

यह भी पढ़ें: जब 10 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अमिताभ को किया था प्रपोज- मुझसे शादी कर लो

आगरा: मलयालम अभिनेता अक्षय (Malayalam actor Akshay ) ने अपनी फ्रेंड नीरजा और डॉग वीरेन संग बुलेट से भारत भ्रमण पर निकले हैं. गुरुवार दोपहर को अभिनेता अक्षय बुलेट से ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. इस भ्रमण के दौरान उन्होंने अपने डॉग की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है. उन्होंने डॉग के सिर पर हेलमेट और आंखों पर चश्मा पहना (Dog wearing helmet sunglasses) रखा है. वहीं, ताजमहल देखने पहुंचे लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया है.

बता दें कि कोच्चि निवासी मलयालम अभिनेता अक्षय बाइक से लेह-लद्दाख की यात्रा करने निकले हैं. गुरुवार दोपहर वे आगरा पहुंचे. अक्षय के साथ उनकी फ्रेंड नीरजा और पेट डॉग वीरेने भी है. अभिनेता अक्षय ने बताया कि उन्होंने वीरेन को चार साल पहले खरीदा था. वह परिवार का सदस्य है. इसलिए वे इसे अपने साथ ही रखते है.

मलयालम एक्टर के साथ भारत भ्रमण पर निकला डॉग

घूमने के शौकीन हैं अक्षय

अभिनेता अक्षय घूमने का शौकीन हैं. दो साल पहले भी वो भारत भ्रमण पर निकले थे. कोरोना के चलते उन्हें बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा था. इस बार सफर में दिल्ली निवासी फ्रेंड नीरजा और डॉग वीरेन हैं. जब लोगों ने एक डॉग को बाइक पर हेलमेट लगाए हुए देखा, तो देखकर दंग रह गए. डॉग हेलमेट के साथ ही आंखों पर चश्मा भी लगाए हुए है.

etv bharat
मलयालम एक्टर के साथ बाइक पर बैठा डॉग वीरेन

अक्षय ने बताया कि बाइक राइडिंग के दौरान वीरेन की सुरक्षा के लिए एक पुराना हेलमेट मोडिफाई कराया है. बाइक पर चलते समय आंखों में तेज हवा और धूल न जाए, इसके लिए चश्मा भी लिया है. सफर में डॉग बाइक पर आगे ही बैठता है. इसके लिए एक बेल्ट की व्यवस्था भी की है जिससे ब्रेक लगाने पर वह गिरे नहीं.

यह भी पढ़ें: जब 10 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अमिताभ को किया था प्रपोज- मुझसे शादी कर लो

Last Updated : Oct 28, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.