आगरा: जिले के एक नामचीन अस्पताल में तैनात डॉक्टर की दुर्घटना में मौत हो गयी. डॉक्टर विकास कुमार मैनपुरी के रहने वाले थे. अस्पताल से घर लौटते समय डॉक्टर दुर्घटना का शिकार हो गये. पुलिस ने डॉक्टर विकास कुमार के शव को पोस्टमार्टम से लिए भिजवा दिया. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा गया.
शुक्रवार को जनपद आगरा के थाना हरीपर्वत स्थित चर्च रोड पर सड़क दुर्घटना में एक डॉक्टर की मौत हो गयी. डॉक्टर विकास कुमार एक नामचीन अस्पताल में तैनात थे. थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द कुमार ने कहा कि संजय प्लेस स्थित जीजी नर्सिंगहोम में इटावा रोड बेवर मैनपुरी निवासी डॉक्टर विकास कुमार (28) तैनात थे. वह शुक्रवार सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद खंदारी स्थित अपने कमरे पर बाइक से जा रहे थे. चर्च रोड स्थित साड़ी शोरूम के सामने कूड़ा गाड़ी खड़ी थी.
तभी डॉ. विकास कुमार की बाइक अचानक फिसल गयी. पीछे चल रहे बाइकसवारों ने अचानक ब्रेक लगाये और वो भी फिसल गये. उसमें से एक बाइक का पहिया डॉक्टर विकास कुमार के हेलमेट में जोर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डॉक्टर विकास कुमार के सिर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल विकास को एम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने विकास की मौत की पुष्टि कर दी. इसके बाद पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
आगरा में सड़क हादसा (agra road accident) को लेकर थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक विकास संजय प्लेस स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात थे. शुक्रवार सुबह ड्यूटी ख़त्म करने के बाद डॉ. विकास कुमार अपने खंदारी स्थित कमरे पर जा रहे थे. तभी चर्च रोड पर सड़क हादसे का शिकार हो गए. इसमें डॉक्टर विकास कुमार की मौत हो गयी. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की विशेष पूजा