आगरा: कमला नगर में शुक्रवार शाम महिला दंत चिकित्सक की हत्या और लूट की घटना सामने आई थी. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लूटे हुए पैसों से अपना कर्ज चुका रहा था. आरोपी ने एक व्यक्ति को 24 हजार रुपये दे भी दिए थे और घर से चुराए गए जेवरात भी ठिकाने लगा रहा था. उसी दौरान आरोपी को दबोच लिया गया.
कमला नगर के कावेरी कुंज में शुक्रवार शाम को दंत चिकित्सक निशा सिंघल की हत्या कर उनके घर से लूटपाट की गई थी. आरोपी ने उनके बेटे और बेटी की हत्या की भी कोशिश की थी. किसी तरह से वह दोनों बच गए. घटना का संज्ञान ले पुलिस ने करीब 6 घंटे बाद आरोपित को कालिंदी विहार एत्मादुद्दौला क्षेत्र से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.
गहने बेचने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ करने पर जानकारी दी कि महिला डॉक्टर के घर से लूटी गई रकम में से उसने अब तक 24,000 रुपये का कर्ज चुका दिया है. इसके बाद आरोपी घर से लूटे गए सोने के कंगन बेचने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को रात 12:00 बजे दबोच लिया.
लॉकडाउन में हुआ था कर्जा
आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद रहने से उसका बहुत घाटा हो गया था. उसके ऊपर करीब तीन लाख रुपये का कर्जा हो गया था. उसे चुकाने के लिए ही उसने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के बताने पर पुलिस ने लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है और बाकी की रकम पूछताछ करने के बाद बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.