आगराः डीएम नवनीत चहल की एक मानवीय पेशकश सामने आई है. पूरे जिले में उनकी तारीफ हो रही है. डीएम नवनीत चहल ने फतेहाबाद रोड पर जी-20 सम्मलेन की कार्य समीक्षाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि रोड पर एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद वह खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल युवती को अपनी एस्कॉर्ट से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां घायल युवती का इलाज चल रहा है.
बता दें कि नवनीत चहल ने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवती की जान बचायी है. डीएम नवनीत चहल G-20 सम्मिट को लेकर फतेहाबाद रोड पर निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान 100 मीटर दूरी पर डिवाइडर पर लगे पौधों के रखरखाव को लेकर खड़े नगर निगम के ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्कूटी सवार युवती टकरा गई. ट्रॉली से टकराने से युवती लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गयी. खून से लथपथ युवती को देखकर डीएम नवनीत चहल ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल अपनी एस्कॉर्ट कार से दुर्घटना में घायल युवती को जिला अस्पताल भिजवाया. घायल युवती सपना ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई इलाके की रहने वाली है, जो स्कूटी से वापस अपने घर लौट रही थी.
इस मामलें में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि 'जिलाधिकारी की एस्कॉर्ट एक घायल युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी. हमने युवती को भर्ती कर तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया था, लेकिन युवती की हालत गंभीर थी. हमने घायल युवती को एसएन रेफर कर दिया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में युवती का इलाज चल रहा है.