आगराः जिले में एक बेटे और बहू ने दिव्यांग मां को अपने हाल पर छोड़ दिया था. लेकिन उस मां को जैसे ही पता चला कि बेटे और बहू को पुलिस पकड़ कर ले गई है. वो फौरन रिहाई के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गई. हालांकि एसएसपी को जब इस बात का पता चला तो वे खुद ही ऑफिस के बाहर आकर दिव्यांग बुजुर्ग महिला से मुलाकात की. उन्होंने बेटे को छोड़ने का आश्वासन तो दे दिया, लेकिन बहू संगीता के आपराधिक मामले में संलिप्तता होने की वजह से न छोड़ने की बात कही. इसके बाद बुजुर्ग मां को रिक्शे पर बिठाकर उसके घर वापस भेज दिया.
एसएससी ऑफिस पहुंची बुजुर्ग दिव्यांग इंद्रपुरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह शाहगंज फाटक पर बैठकर भीख मांग कर अपना पेट भर्ती है. उसी से अपना गुजारा करती है. उसके दो बेटे हैं और एक बहू हैं. छोटा बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जबकि बड़ा बेटा ऑटो चलाकर सिर्फ अपने ही परिवार को देखता है. बेटे-बहू से इंद्रपुरी को एक पैसे का भी सहारा नहीं है. इसलिए उनको सड़कों पर बैठकर चौराहे-चौराहे पर भीख मांगना पड़ता है.
आपको बता दें कि दिव्यांग बुजुर्ग इंद्रपुरी को लाचारी से एसएसपी ऑफिस आता देख, एसएसपी ने खुद बाहर आकर दिव्यांग महिला से मुलाकात की. उन्होंने सबसे पहले दिव्यांग महिला को व्हील चेयर पर बैठाया और उससे पूरी बात पूछी. बुजुर्ग महिला की बात सुनने के बाद तुरंत थाने फोनकर एसएसपी ने पूरी बात का पता किया कि उनकी बेटे और बहू को आखिर क्यों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी होने पर पता चला कि बहू संगीता पर आपराधिक घटना में संलिप्त होने की वजह से कार्रवाई की गई है. जबकि पति दिलावर को घटना में संदिग्ध होने के कारण गिरफ्तार किया गया. लेकिन चेन स्नेचिंग की घटना में बहू का नाम शामिल होने के कारण एसएसपी मुनिराज ने बहू पर कार्रवाई करने की बात कही, तो वहीं बेटे को छुड़वाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद बुजुर्ग दिव्यांग महिला को रिक्शा बुलवाकर उसमें बैठाकर वापस उसके घर भिजवाया.
![एसएसपी ऑफिस पहुंची दिव्यांग मां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agra-01-elderly-handicapped-mother-reached-ssp-office-to-rescue-son-and-daughter-in-law-pkg-upc10131_09102021160414_0910f_1633775654_407.jpg)
इसे भी पढ़ें- महिला को बंधक बनाकर तीन माह तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, 3 पर FIR
एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया कि थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा बेटे दिलावर और बहू संगीता को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि चैन स्नैचिंग ,लूट करने के मामले में संगीता को दोषी पाया गया है. उसके पति दिलावर को पुलिस जांच के लिए उठाया गया है. वहीं दिलावर निर्दोष है इसलिए उसको छोड़ने की बात कही है.