आगरा: ताजनगरी की विधानसभा थाना एत्मादपुर कस्बा (Assembly Station Etmadpur) स्थित विनायक मैरिज हॉल में शादी समारोह में खाना खाते समय रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके चलते युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली के मोहल्ला व्यापारी निवासी वाकर खान के दो बेटों जावेद और राशिद की शादी कस्बा एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान खान की बेटियां जैनब और साजिया के साथ विनायक भवन में हो रही थी. इसी दौरान बुधवार देर रात्रि मिठाई गुलाब जामुन रसगुल्ला को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट चाकू, लाठी डंडे चलने लगे.
बता दें कि, देखते ही देखते झगड़े में चाकू चलने से खलील गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के चलते जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. सूचना पर थाना पुलिस सहित एसपी देहात सत्य जीत गुप्ता मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में कई जगह सड़क हादसे, 14 लोग घायल