ETV Bharat / state

ताजमहल की खूबसूरती पर अफसरों की लापरवाही का 'दाग' - ताजमहल में डायना शीट

आगरा के ताजमहल की खूबसूरती पर अधिकारियों की लापरवाही 'दाग' लगा रही है. ताजमहल के सेंट्रल टैंक और फव्वारों की नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नहर और सेंट्रल टैंक में काई जम गई है और पानी भी पीला हो गया है.

तामहल.
तामहल.
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 PM IST

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ताजमहल की खूबसूरती पर 'दाग' लगा रही है. ताजमहल देश के स्वच्छ पर्यटन स्थल की सूची से बाहर हो चुका है. इसके बाद भी अधिकारी चेत नहीं रहे हैं. ताजमहल के सेंट्रल टैंक और फव्वारों की नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नहर और सेंट्रल टैंक में काई जम गई है. गंदे पानी में मच्छर और कीड़े पनप गए हैं. इतना ही नहीं सेंट्रल टैंक और नहर की गंदगी से पानी पीला हो गया है.

ताजमहल के सेंट्रल टैंक की नहर में गंदगी.

परछाई भी हो गई धुंधली
बता दें कि ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए रायल गेट से चमेली फर्श तक फव्वारे लगाए गए हैं और नहर बनाई गई है. फव्वारों की नहर और सेंट्रल टैंक के पानी में ताजमहल की परछाईं बेहद ही खूबसूरत लगती है. गंदगी के अंबार के चलते परछाई भी धुंधली हो गई है. डायना शीट पर फोटोग्राफी कराने वाले पर्यटक इस गंदगी से हर दिन दो-चार हो रहे हैं.

एक महीने से न पानी बदला और न सफाई की गई
नहर और सेंट्रल टैंक की साफ सफाई और पानी की देखरेख एएसआई के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की शाखा के जिम्मे है. नियमानुसार 15 दिन में सेंट्रल टैंक और नहर की साफ-सफाई व पानी के बदलाव करना होता है. लेकिन एक माह से सेंट्रल टैंक की और नहर की सफाई नहीं हुई और ना ही पानी बदला गया है. जिसकी वजह से इस पानी में कई जम गई है, कीड़े पनप रहे हैं. पानी का कलर भी हरा हो गया है.

सेंट्रल टैंक में गंदगी और मच्छर की भरमार
दिल्ली से ताजमहल देखने आईं गुरप्रीतकौर कोहली ने बताया कि सेंट्रल टैंक और नहर में जिस तरह से गंदगी है, यह अच्छा नहीं लग रहा है. इसमें मच्छर पनप गए हैं. जिनसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया होने का भी डर है. इस ओर एएसआई को ध्यान देना चाहिए. सेंट्रल टैंक, नहर की प्रॉपर साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए.

साफ सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए
जौनपुर से ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक राजकुमार मिश्रा का कहना है कि ताजमहल विश्व प्रसिद्ध स्मारक है. लेकिन यहां फव्वारे की नहर और सेंट्रल टैंक में गंदगी ताजमहल की खूबसूरती में दाग लगा रही है. इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान देना चाहिए. इसके साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-ताजमहल में सतरंगी चादरपोशी, दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ

जल्द सफाई कराई जाएगी
एएसआई के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी सुपरडेंट पीके चौधरी का कहना है कि 15 दिन के अंदर ताजमहल के सेंट्रल टैंक और रॉयल गेट से चमेली फर्स्ट तक लगे फव्वारे की नहर का पानी बदला जाता है. साफ सफाई की जाती है. लेकिन उर्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है. जल्द ही साफ सफाई की जाएगी. सेंट्रल टैंक का पानी बदला जाएगा.

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ताजमहल की खूबसूरती पर 'दाग' लगा रही है. ताजमहल देश के स्वच्छ पर्यटन स्थल की सूची से बाहर हो चुका है. इसके बाद भी अधिकारी चेत नहीं रहे हैं. ताजमहल के सेंट्रल टैंक और फव्वारों की नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नहर और सेंट्रल टैंक में काई जम गई है. गंदे पानी में मच्छर और कीड़े पनप गए हैं. इतना ही नहीं सेंट्रल टैंक और नहर की गंदगी से पानी पीला हो गया है.

ताजमहल के सेंट्रल टैंक की नहर में गंदगी.

परछाई भी हो गई धुंधली
बता दें कि ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए रायल गेट से चमेली फर्श तक फव्वारे लगाए गए हैं और नहर बनाई गई है. फव्वारों की नहर और सेंट्रल टैंक के पानी में ताजमहल की परछाईं बेहद ही खूबसूरत लगती है. गंदगी के अंबार के चलते परछाई भी धुंधली हो गई है. डायना शीट पर फोटोग्राफी कराने वाले पर्यटक इस गंदगी से हर दिन दो-चार हो रहे हैं.

एक महीने से न पानी बदला और न सफाई की गई
नहर और सेंट्रल टैंक की साफ सफाई और पानी की देखरेख एएसआई के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की शाखा के जिम्मे है. नियमानुसार 15 दिन में सेंट्रल टैंक और नहर की साफ-सफाई व पानी के बदलाव करना होता है. लेकिन एक माह से सेंट्रल टैंक की और नहर की सफाई नहीं हुई और ना ही पानी बदला गया है. जिसकी वजह से इस पानी में कई जम गई है, कीड़े पनप रहे हैं. पानी का कलर भी हरा हो गया है.

सेंट्रल टैंक में गंदगी और मच्छर की भरमार
दिल्ली से ताजमहल देखने आईं गुरप्रीतकौर कोहली ने बताया कि सेंट्रल टैंक और नहर में जिस तरह से गंदगी है, यह अच्छा नहीं लग रहा है. इसमें मच्छर पनप गए हैं. जिनसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया होने का भी डर है. इस ओर एएसआई को ध्यान देना चाहिए. सेंट्रल टैंक, नहर की प्रॉपर साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए.

साफ सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए
जौनपुर से ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक राजकुमार मिश्रा का कहना है कि ताजमहल विश्व प्रसिद्ध स्मारक है. लेकिन यहां फव्वारे की नहर और सेंट्रल टैंक में गंदगी ताजमहल की खूबसूरती में दाग लगा रही है. इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान देना चाहिए. इसके साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-ताजमहल में सतरंगी चादरपोशी, दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ

जल्द सफाई कराई जाएगी
एएसआई के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी सुपरडेंट पीके चौधरी का कहना है कि 15 दिन के अंदर ताजमहल के सेंट्रल टैंक और रॉयल गेट से चमेली फर्स्ट तक लगे फव्वारे की नहर का पानी बदला जाता है. साफ सफाई की जाती है. लेकिन उर्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है. जल्द ही साफ सफाई की जाएगी. सेंट्रल टैंक का पानी बदला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.