ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद आज ताजनगरी को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:47 AM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आज ताजनगरी का दौरा करेंगे. डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे.

deputy cm keshav prasad and medical education minister suresh khanna
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना.

आगराः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को ताजनगरी आ रहे हैं. डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे. वह यहां की सुविधाओं और कोरोना उपचार की नब्ज टटोलेंगे.

12.20 बजे ताजनगरी पहुंचेगे डिप्टी सीएम
जिला प्रशासन की ओर से दोनों मत्रियों के मिनट टू मिनट कार्यकम जारी किया गया है. बुधवार दोपहर करीब 12.20 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम सीधे सांसद राजकुमार चाहर के अजीत नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे. वहां से दोपहर 12.50 बजे पर अर्जुन नगर स्थित जिला कार्यसमिति सदस्य मदनलाल विनय कुमार अग्रवाल के आवास पर जाएंगे.

इसके बाद करीब 1.20 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां पर जिले की हर विधानसभा में कराए जा रहे लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही लोक निर्माण विभाग व उप्र राज्य सेतु निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दो बजकर 40 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. 2.20 मिनट तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा में रहेंगे.

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री
यूपी के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बुधवार शाम पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. फिर शाम सात बजे तक मेडिकल कॉलेज आगरा और फिरोजाबाद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. आगरा से बुधवार रात चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

आगराः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को ताजनगरी आ रहे हैं. डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे. वह यहां की सुविधाओं और कोरोना उपचार की नब्ज टटोलेंगे.

12.20 बजे ताजनगरी पहुंचेगे डिप्टी सीएम
जिला प्रशासन की ओर से दोनों मत्रियों के मिनट टू मिनट कार्यकम जारी किया गया है. बुधवार दोपहर करीब 12.20 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट से डिप्टी सीएम सीधे सांसद राजकुमार चाहर के अजीत नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे. वहां से दोपहर 12.50 बजे पर अर्जुन नगर स्थित जिला कार्यसमिति सदस्य मदनलाल विनय कुमार अग्रवाल के आवास पर जाएंगे.

इसके बाद करीब 1.20 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां पर जिले की हर विधानसभा में कराए जा रहे लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही लोक निर्माण विभाग व उप्र राज्य सेतु निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दो बजकर 40 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. 2.20 मिनट तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा में रहेंगे.

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री
यूपी के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बुधवार शाम पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. फिर शाम सात बजे तक मेडिकल कॉलेज आगरा और फिरोजाबाद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. आगरा से बुधवार रात चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.