लखनऊ : साइबर ठग अब बड़े अफसरों को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश करने लगे हैं. जालसाजों ने एक आईएएस अफसर को फोन किया. खुद को ईडी का अफसर बताकर 5 करोड़ रुपये ठगने का प्रयास किया. आईएएस की शिकायत पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह बटलर पैलेस में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने शिकायत की कि बीते 24 सितंबर की रात करीब 10 बजे उनके पास एक वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को ईडी का अफसर बताया. उसके बाद उन्हें एक और कॉल आई. उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई.
अफसर के मुताबिक कॉल करने वाले ने धमकी दी कि रुपए नहीं मिले तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. शिकायत में अफसर ने बताया कि बाद में 25 व 27 सितंबर को भी उनके मोबाइल पर विभिन्न नंबरों से कॉल आई. जालसाजों ने इस बार रंगदारी 5 करोड़ से घटाकर डेढ़ करोड़ कर दी. रुपये नहीं देने पर बीच सड़क पर ठोंक देने का मैसेज भी आया.
आईएएस अधिकारी ने 27 सितंबर को एसीपी हजरतगंज से शिकायत की थी. इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई. इंस्पेक्टर ने बताया साइबर सेल की मदद से कॉल करने वालों को ट्रेस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए