आगरा : जिले के प्रभारी मंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचकर आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया और पीकू वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान दिनेश शर्मा ने लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के सर्टिफिकेट वितरित किए. पौधरोपण के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दिनेश शर्मा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गलत कार्य करने वालों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
धर्मांतरण की कार्रवाई जारी रहेगी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि "विपक्ष का आरोप निराधार है. धर्मांतरण को लेकर हो रही कार्रवाई को लेकर विपक्ष को बधाई देनी चाहिए. धर्मांतरण में लिप्त ऐसे लोगों को बढ़ावा देने का काम उचित नहीं है. जो भी समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा. सरकार बिना पक्षपात करे उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हम अपने रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के बीच चुनाव में जाएंगे."
250 आक्सीजन प्लांट बनाने का काम चल रहा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. गांव की जनता की मदद के लिए सरकार कार्य कर रही है. हर जिले में आक्सीजन प्लांट बन रहे हैं. यूपी में इस समय 250 से ज्यादा आक्सीजन प्लांट बन रहे हैं, आक्सीजन को लेकर यूपी आत्मनिर्भर बन रहा है. सीएचसी पर पीकू वार्ड बनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- देश के 24 राज्यों फैला अवैध धर्मांतरण का जाल, विदेशों से भी जुड़े तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ ?
भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं संग बैठक
डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि के स्थापना दिवस समारोह के बाद सैंया सीएचसी पर जाएंगे. जहां पर लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम सैंया में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा दो जुलाई को सुबह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम लखनऊ रवाना होंगे.
विवि के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए
डिप्टी सीएम गुरुवार दोपहर डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि के 95 वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे. जहां पर उन्होंने समारोह की अध्यक्षता की. विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली है. इस विश्वविद्यालय से पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पूर्व सीएम मुलायम सिंह समेत अन्य वीवीआईपी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने विश्वविद्यालय का रिपोर्ट कार्ड रखा. स्थापना दिवस समारोह खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में आयोजित किया गया है.