आगरा: लखनऊ से डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का राजकीय वायुयान आगरा के खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर उतरा, जहां से डिप्टी सीएम कार से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों साथ कोरोना संक्रमण, उपचार और व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. यह बैठक करीब एक घंटे तक चली.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का समीक्षा बैठक के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह और महानगर अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ 30 मिनट तक मंत्रणा का कार्यक्रम है, जिसमें शहर के हालात पर चर्चा भी होगी. इसके बाद वह सड़क मार्ग से मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे. मथुरा में डिप्टी सीएम को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करनी है.
आगरा में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा
आगरा में रविवार रात तक 66275 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए, जिसमें 2103 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में अब तक 101 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले के 121 कंटेंटमेंट और बफर जोन में 308 संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. जिले में उपचार के बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1696 पहुंच गया है.