आगरा: बांग्लादेश और भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में ताजनगरी के चाहर ब्रदर्स अपनी बॉलिंग का जौहर दिखाएंगे. तीन नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए आगरा के स्टार क्रिकेटर चाहर ब्रदर्स को टीम में जगह दी गई है. इससे पहले दीपक चाहर और राहुल चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में साथ-साथ खेले थे. एक बार फिर इंडिया टीम में आगरा के चाहर ब्रदर्स को 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने से ताजनगरी के लोगों में खुशी की लहर है.
आगामी तीन नवंबर को दिल्ली में पहला टी-20 मुकाबला होगा. इस टी-20 सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. इसके लिए भारतीय टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें ताजनगरी के चाहर ब्रदर्स दीपक चाहर और राहुल चाहर को जगह मिली है.
विराट कोहली को आराम देने के बाद आगरा के ये दोनों सितारे पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में दीपक चाहर बेहतर गेंदबाजी कर एक मैच में तीन विकेट लेकर खुद को लीडिंग फास्ट बॉलर साबित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- आगरा में पार्ट टाइम जॉब बताकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
वहीं जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर सीरीज से बाहर होने पर तेज गेंदबाजी का सारा बोझ दीपक के कंधों पर रहने वाला है. वहीं राहुल की स्पिन गेंदबाजी भी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है. सीरीज का दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट व तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा.