आगरा: जिले में सड़क के किनारे एक वृद्ध का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक वृद्ध करीब एक माह से घूम रहा था. लोगों के मुताबिक वृद्ध मंदबुद्धि था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए पूरी घटना
घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है. थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना मिली कि राजाखेड़ा मार्ग स्थित सड़क किनारे एक अज्ञात विक्षिप्त बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. शव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर शव के बारे में स्थानीय लोगों से बात की गई, तो जानकारी हुई कि वृद्ध विक्षिप्त था. करीब एक माह से ऐसे ही घूमता रहता था. शव की शिनाख्त के लिए थाना शमसाबाद पुलिस प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़े:सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या