आगराः खेरागढ़ इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. धर्मशाला के जंगले से शव लटका मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की.
एक दिन पहले घर से हुआ था गायब
परिनजों के मुताबिक भीकम सिंह मंगलवार को खेत में पानी लगाने गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. देर रात तक जब भीकम घर नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
पुलिस ने की मृतक की शिनाख्त
व्यक्ति का शव बुधवार को सुबह धर्मशाला के जंगले से लटका मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त की गई. मृतक की शिनाख्त खेरागढ़ के भीकम सिंह के रूप में हुई. जो मूलरूप से राजस्थान के थाना मानिया के सिजरौली का रहने वाला है. लेकिन करीब 15 साल से भीकम सिंह खेरागढ़ में ही रह रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.