आगरा : शहर के थाना ट्रांस यमुना स्थित सती नगर में एक दबंग ने अपने घर के आगे से बारात निकालने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. शादी की खरीददारी कर घर लौट रहे दादी और नाती से दबंग ने चौथ वसूली का प्रयास भी किया. दबंग की धमकी से परिवार डरा हुआ है क्योंकि तीन बाद ही नाती की शादी है और बारात का रास्ता दबंग के घर से होकर ही है. इस मामले में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी की खरीदारी कर लौटते समय धमकाया
80 वर्षीय विद्या देवी ने पुलिस को बताया है कि क्षेत्र में धर्मेन्द्र सिंह उर्फ धन्नो नाम का दबंग रहता है. घर में 23 नवंबर को उनके नाती कुलदीप की शादी है. 14 नवंबर को कुलदीप के साथ शादी की खरीददारी करने बाजार गई थीं. नारायच चौराहे के नजदीक आरोपी धर्मेन्द्र ने दोनों को रोक लिया. शराब के लिए पैसे मांगने लगा. कुलदीप के सीने पर तमंचा रखकर उससे 20 हजार रुपये की चौथ मांगी. साथ ही रुपये घर पहुंचा देने की धमकी दी. पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
मुकदमा दर्ज होने पर बौखलाया
विद्या देवी के मुताबिक दबंग ने तमंचे की नोंक पर नाती की जेब में रखे 260 रुपये, पर्स और उसमें रखा आधार कार्ड छीन लिया. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध थाना ट्रांसयमुना में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने से दबंग धर्मेन्द्र बौखला गया. अब उसने धमकी दी है कि कुलदीप की बारात अगर उसके घर के आगे से निकली तो गोलियों की बौछार होगी. इस बात से डर का माहौल है. परिजन दबंग की धमकी से परेशान हैं.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी सुमनेश विकल का कहना है कि पीड़ित ने आरोपी दबंग के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. धमकी देने की बात संज्ञान में नहीं है. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आगरा में रसगुल्ला खाने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिला समेत छह घायल