ETV Bharat / state

दबंग युवक ने रिटायर्ड फौजी पर किया हमला, सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार - Hariparvat Police Station

आगरा में एक सेवानिवृत्त फौजी (retired soldier) को दबंग युवक ने सड़क पर पीछे से मारकर घायल कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में रिटायर्ड फौजी ने ऑनलाइन सीएम योगी से गुहार लगाई है.

etv bharat
आगरा में रिटायर्ड फौजी को दबंगो ने सड़क पर दौड़ाकर पीटा
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 6:38 PM IST

आगराः जनपद में 12 अगस्त को रंजिश में एक रिटायर्ड फौजी को दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रिटायर्ड फौजी ने पुलिस की शिथिल कार्यवाही देखकर ऑनलाइन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.


हरीपर्वत थाना (Hariparvat Police Station) के एक रिटायर्ड फौजी नाहर सिंह चाहर ने इंटरनेट पर वीडियों वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित फौजी के मुताबिक वह कैलाशपुरी से हलवाई की बगीची स्थित अपने निवास पर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे दबंग पासू यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर पीछे से हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें- संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

उनके मुताबिक कुछ दिन पूर्व अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर लेकर वह खेत पर जा रहे थे. वहां दबंग पासू यादव की बाइक खड़ी थी. गाड़ी हटाने को लेकर पासू और उनके बीच कहासुनी हो गई थी. इस पर पासू यादव ने रिटायर्ड फौजी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रिटायर्ड फौजी के पुत्र प्रिंस चाहर के अनुसार पिता के साथ मारपीट की घटना के बाद हमने 112 पर पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आस-पास के लोगो से घटना की जानकारी भी ली थी. इसके बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटना के 16 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई मुकदमा नही लिखा. पुलिस अब हम पर मुकदमा न लिखाने का दबाब बना रही है.


यह भी पढ़ें- आगरा में आपसी रंजिश में टैंट हाउस संचालक की गोली मार कर हत्या

आगराः जनपद में 12 अगस्त को रंजिश में एक रिटायर्ड फौजी को दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रिटायर्ड फौजी ने पुलिस की शिथिल कार्यवाही देखकर ऑनलाइन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.


हरीपर्वत थाना (Hariparvat Police Station) के एक रिटायर्ड फौजी नाहर सिंह चाहर ने इंटरनेट पर वीडियों वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित फौजी के मुताबिक वह कैलाशपुरी से हलवाई की बगीची स्थित अपने निवास पर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे दबंग पासू यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर पीछे से हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें- संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

उनके मुताबिक कुछ दिन पूर्व अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर लेकर वह खेत पर जा रहे थे. वहां दबंग पासू यादव की बाइक खड़ी थी. गाड़ी हटाने को लेकर पासू और उनके बीच कहासुनी हो गई थी. इस पर पासू यादव ने रिटायर्ड फौजी को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रिटायर्ड फौजी के पुत्र प्रिंस चाहर के अनुसार पिता के साथ मारपीट की घटना के बाद हमने 112 पर पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आस-पास के लोगो से घटना की जानकारी भी ली थी. इसके बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटना के 16 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई मुकदमा नही लिखा. पुलिस अब हम पर मुकदमा न लिखाने का दबाब बना रही है.


यह भी पढ़ें- आगरा में आपसी रंजिश में टैंट हाउस संचालक की गोली मार कर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.