ETV Bharat / state

लिव इन पार्टनर की दो साल की बेटी उठा ले गया युवक, फोनकर बोला- तुमसे ज्यादा अच्छी परवरिश करूंगा - महिला बच्ची प्रेमी फरार

आगरा में लिव इन में रहा प्रेमी महिला की दो साल की बच्ची लेकर फरार (Woman child lover absconding) हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला पति को छोड़कर पिछले कई महीने से युवक के साथ रह रही थी.

पिे्
िे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 9:29 AM IST

आगरा : ताजनगरी के कमलानगर थाना क्षेत्र में युवक एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा था. वह महिला की दो साल की बेटी को लेकर फरार हो गया. महिला ने पति से अनबन होने पर उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह भरतपुर से आगरा आ गई थी. सोमवार को मामूली बात पर महिला और लिव इन में रह रहे युवक से कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक बच्ची को लेकर चला गया. फिर महिला को फोन कर बोला कि वह अच्छी तरह बेटी को पालेगा. घबराई महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कॉल करने वाले मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह चेन्नई की ट्रेन में सफर कर रहा है. एक युवक ने उससे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था. उसके हाथ में एक बच्ची थी. पुलिस बच्ची और आरोपी की तलाश में जुटी है.

कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि महिला मूलरूप से भरतपुर निवासी है. तीन महीने पहले पति और ससुरालियों से अनबन होने पर वह आगरा आ गई. वह अपने साथ दो साल की बेटी को लेकर आई थी. महिला की दोस्ती फिरोजाबाद के रोहित से है. वह बेटी के साथ तीन माह से किराए के मकान में रोहित के साथ लिव इन में रह रही थी. महिला की मां का घर भी पास में है. महिला और उसका दोस्त मजदूरी करते थे.

मामूली बात पर हुई अनबन : कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, पीड़िता का कहना है कि, उसकी बड़ी बहन गोवर्धन में है. पिछले दिनों बड़ी बहन की तबीयत खराब हो गई. इस पर उसने रोहित से बहन को देखने जाने की बात कही. जिस पर रोहित ने इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. सोमवार को मैं घर में काम कर रही थी, तभी रोहित आया. वह मेरी मां के घर से बेटी को उठाकर ले गया.

कॉल करके बोला- तुमसे अच्छी परिवरिश बेटी की करूंगा : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, रोहित ने रास्ते से मुझे कॉल भी किया. कहा कि, बेटी उसके पास है. मैं उसे लेकर जा रहा हूं. तुमसे अच्छी तरह बेटी को पालूंगा. थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि जिस नंबर से पीड़ित महिला को कॉल किया गया था. वह मोबाइल नंबर पहले स्विच ऑफ आया. बाद में एक बार फोन रिसीव हुआ तो कॉल उठाने वाले ने बताया कि, वह चेन्नई की ट्रेन में बैठा है. एक व्यक्ति आया था. बेटी के साथ मदद मांग रहा था. इस पर उसे कॉल करने के लिए मोबाइल दिया था. इसके बाद मेरे मोबाइल पर लोगों के कॉल आने लगे थे, इसलिए उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया था.

यह भी पढ़ें : माघ मेला 2024 : आंध्र प्रदेश से आई हुई महिला साथियों से बिछड़ी, 22 सेकेंड के ऑडियो मैसेज ने परिजनों से मिलवाया

आगरा : ताजनगरी के कमलानगर थाना क्षेत्र में युवक एक महिला के साथ लिव इन में रह रहा था. वह महिला की दो साल की बेटी को लेकर फरार हो गया. महिला ने पति से अनबन होने पर उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह भरतपुर से आगरा आ गई थी. सोमवार को मामूली बात पर महिला और लिव इन में रह रहे युवक से कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक बच्ची को लेकर चला गया. फिर महिला को फोन कर बोला कि वह अच्छी तरह बेटी को पालेगा. घबराई महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कॉल करने वाले मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह चेन्नई की ट्रेन में सफर कर रहा है. एक युवक ने उससे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था. उसके हाथ में एक बच्ची थी. पुलिस बच्ची और आरोपी की तलाश में जुटी है.

कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि महिला मूलरूप से भरतपुर निवासी है. तीन महीने पहले पति और ससुरालियों से अनबन होने पर वह आगरा आ गई. वह अपने साथ दो साल की बेटी को लेकर आई थी. महिला की दोस्ती फिरोजाबाद के रोहित से है. वह बेटी के साथ तीन माह से किराए के मकान में रोहित के साथ लिव इन में रह रही थी. महिला की मां का घर भी पास में है. महिला और उसका दोस्त मजदूरी करते थे.

मामूली बात पर हुई अनबन : कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, पीड़िता का कहना है कि, उसकी बड़ी बहन गोवर्धन में है. पिछले दिनों बड़ी बहन की तबीयत खराब हो गई. इस पर उसने रोहित से बहन को देखने जाने की बात कही. जिस पर रोहित ने इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. सोमवार को मैं घर में काम कर रही थी, तभी रोहित आया. वह मेरी मां के घर से बेटी को उठाकर ले गया.

कॉल करके बोला- तुमसे अच्छी परिवरिश बेटी की करूंगा : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, रोहित ने रास्ते से मुझे कॉल भी किया. कहा कि, बेटी उसके पास है. मैं उसे लेकर जा रहा हूं. तुमसे अच्छी तरह बेटी को पालूंगा. थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि जिस नंबर से पीड़ित महिला को कॉल किया गया था. वह मोबाइल नंबर पहले स्विच ऑफ आया. बाद में एक बार फोन रिसीव हुआ तो कॉल उठाने वाले ने बताया कि, वह चेन्नई की ट्रेन में बैठा है. एक व्यक्ति आया था. बेटी के साथ मदद मांग रहा था. इस पर उसे कॉल करने के लिए मोबाइल दिया था. इसके बाद मेरे मोबाइल पर लोगों के कॉल आने लगे थे, इसलिए उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया था.

यह भी पढ़ें : माघ मेला 2024 : आंध्र प्रदेश से आई हुई महिला साथियों से बिछड़ी, 22 सेकेंड के ऑडियो मैसेज ने परिजनों से मिलवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.