ETV Bharat / state

आगरा में छात्रों ने दिनदहाड़े शिक्षक को बुलाकर कोचिंग के बाहर मारी गोली - Agra Crime News

आगरा में दो छात्रों ने शिक्षक को (Students shot teacher in agra) कोचिंग के बाहर बुलाकर गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:27 PM IST

आगरा: जिले के खंदौली कस्बा में गुरुवार शाम कोचिंग के बाहर छात्रों ने शिक्षक को बुलाया और गोली मार दी. दिनदहाड़े कोचिंग के बाहर फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया. सूचना पर खंदौली थाना पुलिस पहुंच गई. अभी तक शिक्षक पर फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. क्योंकि, घायल शिक्षक ने विवाद और रंजिश से इनकार कर दिया है.

गांव मलूपुर निवासी सुमित सिंह शिक्षक है. सुमित की कस्बा खंदौली में कोचिंग है. जहां पर वह इंटरमीडिएट के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. शिक्षक सुमित सिंह ने बताया कि गांव मलूपुर निवासी तरुण और उत्तम दोनों उनके दो पूर्व छात्र हैं. दोनों ने दो वर्ष पूर्व उनकी कोचिंग से शिक्षा ग्रहण की थी. तरुण व उत्तम गुरुवार शाम बाइक से कोचिंग सेंटर आए और दोनों ने मुझे बाहर बुलाया. जैसे ही मैं कोचिंग से बाहर गया तो तरुण ने उत्तम से तमंचा लेकर फायरिंग कर दी. गोली सुमित के पैर में जा लगी. फायरिंग सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तब तक दोनों आरोपी छात्र बाइक लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर के बाहर शिक्षक को गोली मारने और फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर सूचना पुलिस पहुंच गई.


वहीं, इस मामले में एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह का कहना है कि शिक्षक सुमित सिंह से पूछताछ की है. सुमित सिंह गोली मारने की वजह के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है. उसने बस यह बताया कि गोली मारने वाले दोनों छात्र दो साल पहले उनसे पढ़ते थे. उनकी कोई रंजिश नहीं है और न कोई विवाद उनसे हुआ है. इसलिए, मामला संदिग्ध लग रहा है. इस बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़ं: कन्नौज में जमीन के विवाद में शिक्षक को मारी गोली, घर के बाहर लगा रहा था झाड़ू

आगरा: जिले के खंदौली कस्बा में गुरुवार शाम कोचिंग के बाहर छात्रों ने शिक्षक को बुलाया और गोली मार दी. दिनदहाड़े कोचिंग के बाहर फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया. सूचना पर खंदौली थाना पुलिस पहुंच गई. अभी तक शिक्षक पर फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. क्योंकि, घायल शिक्षक ने विवाद और रंजिश से इनकार कर दिया है.

गांव मलूपुर निवासी सुमित सिंह शिक्षक है. सुमित की कस्बा खंदौली में कोचिंग है. जहां पर वह इंटरमीडिएट के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. शिक्षक सुमित सिंह ने बताया कि गांव मलूपुर निवासी तरुण और उत्तम दोनों उनके दो पूर्व छात्र हैं. दोनों ने दो वर्ष पूर्व उनकी कोचिंग से शिक्षा ग्रहण की थी. तरुण व उत्तम गुरुवार शाम बाइक से कोचिंग सेंटर आए और दोनों ने मुझे बाहर बुलाया. जैसे ही मैं कोचिंग से बाहर गया तो तरुण ने उत्तम से तमंचा लेकर फायरिंग कर दी. गोली सुमित के पैर में जा लगी. फायरिंग सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तब तक दोनों आरोपी छात्र बाइक लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर के बाहर शिक्षक को गोली मारने और फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर सूचना पुलिस पहुंच गई.


वहीं, इस मामले में एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह का कहना है कि शिक्षक सुमित सिंह से पूछताछ की है. सुमित सिंह गोली मारने की वजह के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है. उसने बस यह बताया कि गोली मारने वाले दोनों छात्र दो साल पहले उनसे पढ़ते थे. उनकी कोई रंजिश नहीं है और न कोई विवाद उनसे हुआ है. इसलिए, मामला संदिग्ध लग रहा है. इस बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़ं: कन्नौज में जमीन के विवाद में शिक्षक को मारी गोली, घर के बाहर लगा रहा था झाड़ू

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में हेडमास्टर की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.