आगरा : एसटीएफ की आगरा यूनिट ने बुधवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश कृष्णा उर्फ करतार को गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा ने भरतपुर पुलिस की अभिरक्षा में भाजपा नेता की हत्या के आरोपी गैंगस्टर की हत्या की थी. जिसके चलते पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
प्रेमिका के नाम से खरीदी थी सफारी, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलता था
बदमाश कृष्णा ने पिछले दिनों सदर के एक व्यापारी से भी जबरन वसूली की थी. एसटीएफ ने उसके पास से फर्जी नंबर की एक सफारी भी बरामद की है. यह सफारी उसने प्रेमिका के नाम पर खरीदी थी.सफारी में कई नंबर प्लेट थीं. साथ ही उस पर विधानसभा का फर्जी स्टीकर भी लगा हुआ था. इनामी कुख्यात आगरा में अपनी प्रेमिका के पास रहता था. एसटीएफ और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से इनामी बदमाश कृष्णा को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.
इनामी बदमाश के आगरा में छिपे होने की मिली थी सूचना
दरअसल एसटीएफ की आगरा यूनिट को सूचना मिली थी कि भरतपुर में पुलिस अभिरक्षा में 12 जुलाई 2023 को गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या में शामिल इनामी बदमाश कृष्णा आगरा में छिपा है. इस पर एसटीएफ टीम ने उसकी तलाश शुरू की. कृष्णा की तलाश में राजस्थान पुलिस की टीम भी पहले से आगरा में डेरा डाले थी. चूंकि कृष्णा पहले भी पुलिस को चकमा देता रहा है इसलिए टीम ने विशेष निगरानी रखी. मौका मिलते ही उसे दबोच लिया.
मोबाइल नहीं रखता था पास में, एसटीएफ को दे चुका है चकमा
एसटीएफ आगरा यूनिट के इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने बताया कि इनाम बदमाश कृष्णा ने अपनी प्रेमिका के नाम पर लग्जरी कार ले रखी थी. कुख्यात गाड़ी में छिपकर ही आगरा में घूमता था. उसकी प्रेमिका भी आगरा में रहती है. आरोपी मोबाइल फोन नहीं रखता था. एसटीएफ ने उसे दबोचने के लिए 20 दिन पहले जाल बिछाया था. मगर तब वो एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था. अब दोबारा तैयारी कर आगरा एसटीएफ ने कुख्यात को पकड़ा है.
भरतपुर में सात मुकदमे इनामी बदमाश पर हैं दर्ज
राजस्थान के भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कुख्यात कृष्णा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसने गैंगस्टर कुलदीन जघीना की पुलिस अभिरक्षा में हत्या की थी. भरतपुर पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर उसे आगरा से दबोचा है. उसके खिलाफ भरतपुर जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें : दीपावली पर मिठाई बांटने जा रहे हिस्ट्रीशीटर ने भाजपा नेता को दी जान से मारने की धमकी