आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों की कमर तोड़ रही है. रविवार की रात मलपुरा थाना पुलिस की कुख्यात 50 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
![आगरा पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-09-2023/up-agr-criminalcarryingrs50000rewardabscondingfor7yearsinjuredinpoliceencounter_04092023103953_0409f_1693804193_115.jpg)
पुलिस टीम पर फायरिंग के दौरान लगी गोली
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि मलपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात इनामी बदमाश सुरजीत रोहता नहर से निकलने वाला है. इसके बाद मलपुरा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रोहता नहर पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश सुरजीत ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरजीत अंधेरे का फायदा उठाकर रोहता नहर स्थित झाड़ियों में छिपकर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुरजीत के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कई थानों में मुकदमें दर्ज
एसीपी खेरागढ़ ने बताया कि बदमाश सुरजीत 7 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. सुरजीत के ऊपर के पश्चिमी जोन के तमाम थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती, चोरी और छिनैती जानलेवा हमले और एससी-एसटी एक्ट के मुक़दमे दर्ज हैं. जनपद के कई थानों की पुलिस को कुख्यात सुरजीत की तलाश थी. सुरजीत अपराध की दुनिया मे सक्रिय रहते हुए वारदातों को अंजाम दे रहा था.
यह भी पढे़ं-Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
यह भी पढे़ं-Murder in Auraiya: ईंट से कूचकर महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार