आगरा: ताजनगरी में ग्राहक सेवा केंद्र में बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट करने का प्रयास किया था. सोमवार की देर शाम पुलिस और लूट के आरोपी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली बारी में 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और कैश भी बरामद किया है. साथ ही सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते दिनों थाना एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट का प्रयास करने वाला गैंग ग्राम रामीगढ़ी से होकर हाईवे की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस द्वारा रामीगढ़ी हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इस दौरान बाइक से कुछ संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राहुल कश्यप, विशाल उर्फ पप्पू और शिव कुमार उर्फ सोनू निवासी जनपद फिरोजाबाद बताया है. तीनो घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से 3 तमंचे, कारतूस और कैश बरामद किया गया है.
ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट का वीडियो हुआ था वायरल
थाना एत्मादपुर अंतर्गत कुबेरपुर चौराहे पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र है. जिसे शैलेंद्र यादव संचालित करते हैं. बीते 27 अक्टूबर को देर शाम 3 बाइक सवार बदमाशों ने संचालक शैलेंद्र यादव पर तमंचा तानकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूटपाट के दौरान संचालक बदमाशों से भिड़ गए थे. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे की बट से वारकर शैलेंद्र को घायल कर दिया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें- मां-बेटी का घर में पड़ा मिला शव, 3 दिन पहले बेटा गांव की लड़की को भगाकर ले गया था
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 10 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या