ETV Bharat / state

नगर निगम से रिटायर आया कराती थी गर्भपात, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक सील कर दर्ज कराया मुकदमा - एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र

आगरा में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अवैध चिकित्सा इकाइयों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. टीम ने मंगलवार को एक मकान में चल रही अवैध क्लीनिक में छापेमारी की कार्रवाई की. यहां 7 साल से अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात कराया जा रहा था.

Etmaduddaula police station area
Etmaduddaula police station area
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:39 AM IST

आगराः चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने यमुनापार में अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की. टीम ने एक मकान में चले रहे इस अवैध क्लीनिक से गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाएं समेत अन्य चीजें बरामद कीं. टीम ने इसके बाद अवैध क्लीनिक संचालिका के खिलाफ एत्मादउद्दौला थाना में मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी महिला नगर निगम से रिटायर आया है. यह 7 साल से अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात करा रही थी.

बता दें कि, आगरा में ऐसे 15 चिकित्सकों के नाम सामने आए हैं, जिनके नाम से आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ, बुलंदशहर, बदायूं, कानपुर, गोरखपुर समेत आसपास के 22 जिले में 449 हाॅस्पिटल और चिकित्सा इकाइयां पंजीकृत हैं. इसलिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अवैध हाॅस्पिटल, अवैध पैथोलाॅजी लैब और अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया है.

सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार में एक हाॅस्पिटल की ओटी, दो पैथोलाॅजी लैब को सील किया था. जिले में 128 से अधिक हाॅस्पिटल संचालक और पैथोलाॅजी संचालकों को नोटिस दिए गए हैं. इसके साथ ही जिले में पंजीकृत हर हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थान का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अपंजीकृत सेल के नोडल अधिकारी और अन्य डिप्टी सीएमओ की टीमें अवैध रूप से संचालित इन चिकित्सा इकाइयों और झोलाछाप की तलाश में छापे मार रही हैं.

मंगलवार को यमुनापार में एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के मोतीबाग स्थित खलियाई मंडी के एक मकान में छापा मारा गया. यहां पर नगर निगम से रिटायर आठवीं पास आया उषा चैधरी अवैध क्लीनिक चला रही थी. वह अवैध क्लीनिक से गर्भपात कराने में उपयोग होने वाली दवाओं समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. इसके बाद अपंजीकृत सेल के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डाॅ. पीयूष जैन ने इस क्लीनिक को सील कर दिया. डाॅ. पीयूष जैन की शिकायत पर एत्मादउद्दौला थाना में उषा चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

डिप्टी सीएमओ डाॅ. पीयूष जैन ने बताया कि आरोपी उषा चौधरी की उम्र करीब 66 साल है. वो 7 साल पहले नगर निगम से रिटायर हुई थी. वो नगर निगम में आया थी. 7 साल से इसी मकान में अवैध क्लीनिक चला रही थी. यहां पर गरीब और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, जड़ा ताला

आगराः चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने यमुनापार में अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की. टीम ने एक मकान में चले रहे इस अवैध क्लीनिक से गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाएं समेत अन्य चीजें बरामद कीं. टीम ने इसके बाद अवैध क्लीनिक संचालिका के खिलाफ एत्मादउद्दौला थाना में मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी महिला नगर निगम से रिटायर आया है. यह 7 साल से अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात करा रही थी.

बता दें कि, आगरा में ऐसे 15 चिकित्सकों के नाम सामने आए हैं, जिनके नाम से आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ, बुलंदशहर, बदायूं, कानपुर, गोरखपुर समेत आसपास के 22 जिले में 449 हाॅस्पिटल और चिकित्सा इकाइयां पंजीकृत हैं. इसलिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अवैध हाॅस्पिटल, अवैध पैथोलाॅजी लैब और अवैध क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया है.

सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार में एक हाॅस्पिटल की ओटी, दो पैथोलाॅजी लैब को सील किया था. जिले में 128 से अधिक हाॅस्पिटल संचालक और पैथोलाॅजी संचालकों को नोटिस दिए गए हैं. इसके साथ ही जिले में पंजीकृत हर हाॅस्पिटल और चिकित्सा संस्थान का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अपंजीकृत सेल के नोडल अधिकारी और अन्य डिप्टी सीएमओ की टीमें अवैध रूप से संचालित इन चिकित्सा इकाइयों और झोलाछाप की तलाश में छापे मार रही हैं.

मंगलवार को यमुनापार में एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के मोतीबाग स्थित खलियाई मंडी के एक मकान में छापा मारा गया. यहां पर नगर निगम से रिटायर आठवीं पास आया उषा चैधरी अवैध क्लीनिक चला रही थी. वह अवैध क्लीनिक से गर्भपात कराने में उपयोग होने वाली दवाओं समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. इसके बाद अपंजीकृत सेल के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डाॅ. पीयूष जैन ने इस क्लीनिक को सील कर दिया. डाॅ. पीयूष जैन की शिकायत पर एत्मादउद्दौला थाना में उषा चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

डिप्टी सीएमओ डाॅ. पीयूष जैन ने बताया कि आरोपी उषा चौधरी की उम्र करीब 66 साल है. वो 7 साल पहले नगर निगम से रिटायर हुई थी. वो नगर निगम में आया थी. 7 साल से इसी मकान में अवैध क्लीनिक चला रही थी. यहां पर गरीब और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, जड़ा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.