आगराः जिले के लोहामंडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि मामूली विवाद पर एक युवक पर उसके पड़ोसी ने बीच सड़क तेजाब डाल दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गया और अब उसे आंखों से दिखाई भी नहीं दे रहा है. आनन-फानन में परिजन उसे एसएन अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है.
दरअसल, पीड़ित दिनेश क्षेत्र के किदवई पार्क का निवासी है. दिनेश के भाई हितेश ने बताया कि उनके पड़ोस में सुनील माहौर का परिवार रहता हैं. पेशे से सुनील पायल कारीगर है. गुरुवार रात दिनेश और सुनील साथ थे. रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में सुनील घर से तेजाब ले आया और पूरा तेजाब दिनेश के ऊपर डाल दिया. इससे दिनेश बुरी तहर झुलस गया और सड़क पर ही तड़पने लगा. पड़ोस के अन्य युवकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
हितेश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे, जहां दिनेश सड़क पर बेसुध पड़ा था. उसे तत्काल एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी स्थिति नाजुक बताया जा रही है. दिनेश का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है और उसकी आंखों से दिखाई भी नहीं दे रहा है. हितेश के अनुसार, दिनेश पेशे से हलवाई का काम करता है. उसी से अपने 4 बच्चों और पत्नी का भरण-पोषण करता है. दिनेश के ऊपर 3 लड़कियों की जिम्मेदारी है और उसका एक बेटा अभी छोटा है. घर की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है.
मामले को लेकर लोहामंडी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. पुलिस आरोपी सुनील माहौर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी को जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पैरोल पर जेल से बाहर आए डबल मर्डर के 3 दोषियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली