आगराः आगरा में एक युवती मॉडल बनने का सपना लेकर घर से भाग गई. जब देर तक युवती घर में नज़र नही आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आस-पड़ोस सहित रिश्तेदारों के यहां युवती की तलाश की गई लेकिन युवती का कोई सुराग हाथ नही लगा. परिजनों ने तत्काल थाना न्यू आगरा पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना दी.
बताया कि बेटी घर से कुछ सामान भी ले गई हैं. पुलिस ने तत्काल युवती के नंबर को सर्विलांस पर लगवाया तो नंबर की लोकेशन कोसी के पास मिली. युवती की लोकेशन लगातार दिल्ली की ओर जाते दिखाई दे रही थी. इसके बाद न्यू आगरा पुलिस ने तत्काल अपनी एक टीम को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया.
लोकेशन के आधार पर पुलिस लगातार युवती का पीछा कर रही थी. युवती की आखिरी लोकेशन पुलिस को निज़ामुद्दीन स्टेशन के आस-पास मिली. पुलिस ने जीआरपी निज़ामुद्दीन को साथ मिलकर स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. थोड़ी देर बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. फोन पर परिजनों से बात कराई तब जाकर परिजनों की सांस ली. युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मॉडल बनना चाहती थी लेकिन घर वाले मॉडलिंग की राह में रोड़ा थे. इस वजह से घर छोड़कर भाग गई. उसका अगला पड़ाव मुंबई था लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. वहीं, बेटी को देखकर परिजनों की आंखें भर आईं. पुलिस ने परिजनों को समझाया कि बेटी का सपना सच करने में मदद करें. परिजनों ने भी इस पर सहमति दी.
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान को भी 11 वस्तुओं से कराया जाएगा स्नान, जानिए
ये भी पढ़ेंः खरमास खत्म: शादी-ब्याह का मौसम आया, अब शुरू होंगे शुभ काज; जानिए शुभ मुहूर्त