ETV Bharat / state

छेड़छाड़ में कार्रवाई न होने पर युवती ने दी जान, पड़ोसी गिरफ्तार - आगरा में युवती आत्महत्या मामला

आगरा में छेड़छाड़ के मुकदमे में कार्रवाई न होने से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:19 PM IST

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के मुकदमे में कार्रवाई न होने से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली. पहले ही एफआईआर के लिए पुलिस ने एक माह तक पीड़िता और उसके परिवार को टरकाया था. फिर, एफआईआर के बाद भी साढ़े चार माह होने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता के बयान नहीं कराए. आरोप है कि आरोपी लगातार युवती और उसके परिजन को धमका रहा था. अब युवती के आत्महत्या करने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा का मुकदमा लिखा है. इसके साथ ही पड़ोसी प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पिता पुलिसकर्मी है. इसलिए, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी.

बता दें कि मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र है. अचल सिंह और अमर सिंह पड़ोसी हैं. अचल सिंह का पड़ोसी अमर सिंह से अतिक्रमण और रास्ता घेरने का विवाद चल रहा है. इसकी वजह से कई बार झगड़ा भी हुआ है. एक जनवरी 2023 को युवती अपनी चचेरी बहन के साथ बाजार गई थी. रास्ते में बुलट सवार दो युवकों ने रास्ता रोककर अभद्रता की. धमकी दी कि पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत करना बंद कर दो नहीं तो जान से मार देंगे. इस पर शिकायत की. लेकिन, एफआईआर दर्ज नहीं हुई. राज्य महिला आयोग में शिकायत की तो 17 फरवरी 2023 को जगदीशपुरा थाने में युवती से छेड़छाड़, बंधक बनाना और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा लिखा गया.

आरोपी पुलिसकर्मी की वजह से कार्रवाई नहीं की

पीड़ित अचल सिंह ने बताया कि पड़ोसी अमर सिंह पुलिस में मुंशी है. उसके बहू और बेटे शिक्षक हैं. पैसे वाला है. उसने गेट के सामने अतिक्रमण कर लिया था. शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की थी. इसलिए, पुलिस ने उनकी पहले सुनवाई नहीं की. फिर, एफआईआर के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद से परिवार दहशत में था. दोनों चचेरी बहन दहशत में रहती थीं. घर से बाहर निकलने में डर लगता था. पड़ोसी आए दिन बाहरी लोगों को बुलाकर हरकतें कराता था.

आहत बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम

अचल सिंह ने जगदीशपुरा थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम अचल सिंह की 18 वर्षीय बेटी ने फांसी लगा ली. इसकी सूचना अवधपुरी पुलिस चौकी को दी. इस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा किया. पुलिस पर लापरवाही और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिर, पुलिस की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया गया.

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर पड़ोसी अमर सिंह, प्रवेंद्र, उसकी पत्नी डिंपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी प्रवेंद्र गिरफ्तार किया लिया है. इसकी जांच कराई जा रही है कि छेड़छाड़ की शिकायत पर देरी से क्यों एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद आईओ ने पीड़िता के साढ़े चार माह बाद भी बयान क्यों नहीं दर्ज कराए. जो भी लापरवाह है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Love Tempered Officer : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पति-पत्नी और वो के राज, जानिए कैसे खुल रहे आज

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के मुकदमे में कार्रवाई न होने से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली. पहले ही एफआईआर के लिए पुलिस ने एक माह तक पीड़िता और उसके परिवार को टरकाया था. फिर, एफआईआर के बाद भी साढ़े चार माह होने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता के बयान नहीं कराए. आरोप है कि आरोपी लगातार युवती और उसके परिजन को धमका रहा था. अब युवती के आत्महत्या करने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा का मुकदमा लिखा है. इसके साथ ही पड़ोसी प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पिता पुलिसकर्मी है. इसलिए, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी.

बता दें कि मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र है. अचल सिंह और अमर सिंह पड़ोसी हैं. अचल सिंह का पड़ोसी अमर सिंह से अतिक्रमण और रास्ता घेरने का विवाद चल रहा है. इसकी वजह से कई बार झगड़ा भी हुआ है. एक जनवरी 2023 को युवती अपनी चचेरी बहन के साथ बाजार गई थी. रास्ते में बुलट सवार दो युवकों ने रास्ता रोककर अभद्रता की. धमकी दी कि पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत करना बंद कर दो नहीं तो जान से मार देंगे. इस पर शिकायत की. लेकिन, एफआईआर दर्ज नहीं हुई. राज्य महिला आयोग में शिकायत की तो 17 फरवरी 2023 को जगदीशपुरा थाने में युवती से छेड़छाड़, बंधक बनाना और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा लिखा गया.

आरोपी पुलिसकर्मी की वजह से कार्रवाई नहीं की

पीड़ित अचल सिंह ने बताया कि पड़ोसी अमर सिंह पुलिस में मुंशी है. उसके बहू और बेटे शिक्षक हैं. पैसे वाला है. उसने गेट के सामने अतिक्रमण कर लिया था. शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की थी. इसलिए, पुलिस ने उनकी पहले सुनवाई नहीं की. फिर, एफआईआर के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद से परिवार दहशत में था. दोनों चचेरी बहन दहशत में रहती थीं. घर से बाहर निकलने में डर लगता था. पड़ोसी आए दिन बाहरी लोगों को बुलाकर हरकतें कराता था.

आहत बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम

अचल सिंह ने जगदीशपुरा थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम अचल सिंह की 18 वर्षीय बेटी ने फांसी लगा ली. इसकी सूचना अवधपुरी पुलिस चौकी को दी. इस पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा किया. पुलिस पर लापरवाही और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिर, पुलिस की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार किया गया.

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर पड़ोसी अमर सिंह, प्रवेंद्र, उसकी पत्नी डिंपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी प्रवेंद्र गिरफ्तार किया लिया है. इसकी जांच कराई जा रही है कि छेड़छाड़ की शिकायत पर देरी से क्यों एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद आईओ ने पीड़िता के साढ़े चार माह बाद भी बयान क्यों नहीं दर्ज कराए. जो भी लापरवाह है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Love Tempered Officer : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पति-पत्नी और वो के राज, जानिए कैसे खुल रहे आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.