आगरा: ताजनगरी में मंगलवार सुबह रास्ते के विवाद में पहले दो पक्ष में कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से टेंट हाउस संचालक और उसके चाचा घायल हो गए. गोली चलने के बाद अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट और गोली लगने से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. क्षेत्र में तनाव के चलते पुलिस तैनात है.
मामला सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी की राजेश्वर गोपीनगर काॅलोनी का है. घायल के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे श्रीनिवास शर्मा घर से निकल कर रास्ते से जा रहे थे. तभी पड़ोसी विवेक पाठक, उसकी पत्नी राधा रानी और बेटों ने रास्ते से निकलने से रोका. जिससे विवाद होने लगा और विवेक पाठक और उसके बेटों ने मारपीट शुरू कर दी. चीख पुकार सुनकर लोग जमा हुए तो विवेक पाठक के बेटे आकश पाठक और दिनेश पाठक ने फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से श्रीनिवास शर्मा और टेंट हाउस संचालक विशाल उपाध्याय गोली लगने से घायल हो गए.
पहले जूते चप्पल से पीटा भी: घायलों के परिजनों का कहना है कि पड़ोसी विवेक पाठक दबंग है. आए दिन किसी ना किसी से विवाद करता है. इससे काॅलोनी के सभी लोग उससे प्रताड़ित हैं. किसी को भी रास्ते से निकलने पर टोकाटाकी करता है. पहले भी आरोपियों ने रास्ते में रोककर मारपीट की थी. इस बार गाली गालौज के बाद पहले जूते और चप्पल से पिटाई की. इसके बाद गोलियां चलाईं. दो साल पहले भी इस बारे में सदर थाना और चौकी इंचार्ज से शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई. हर बार पुलिस पीड़ित पक्ष को ही समझाकर घर भेज देती थी. लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. यदि पहले कार्रवाई हो जाती तो यह गोलीकांड नहीं होता.
आरोपी पक्ष फरार: एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि घायल और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं. आमने सामने रहते हैं. रास्ते से निकलने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ. इसके बाद मारपीट हुईऔर गोली भी चली है. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. एक को गोली लगी है. जबकि, दूसरे के सिर में चोट लगी है. आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया है. जिनकी तलाश की जा रही है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कर्ज चुकाने के लिए बुजुर्ग दंपति के घर से चुराए गहने और कैश, खंडहर से दोनों चोर हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से आमने-सामने आए दो समुदाय, कलश यात्रा पर पथराव का आरोप, दो घायल