आगराः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर में एक बुजुर्ग दंपती की तकरार और आपसी नोंक-झोंक की शिकायत पुलिस के पास पहुंची. पति 80 वर्षीय और पत्नी 75 वर्षीय है. बुजुर्ग दंपति इस उम्र में एक-दूसरे से तलाक चाहते हैं. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति का मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां पर काउंसलिंग में बुजुर्ग दंपति पहुंचे. बुजुर्ग दंपति ने काउंसलिंग में एक-दूसरे से तलाक लेने की बात कही. पत्नी का आरोप है कि पति को किसी अन्य महिला से प्रेम है. वह उसका ख्याल नहीं रखता है. इसलिए उसे अपने पति से तलाक चाहिए.
50 साल की महिला के इश्क में पागल बुजुर्ग पति
''पति उसे अच्छी तरह से नहीं रखता है. पति को पेंशन मिलती है. फिर, भी मेरा ध्यान नहीं रखता है. बुजुर्ग पति को 50 साल की किसी महिला से इश्क हो गया है, जिसकी वजह से वो अपनी पेंशन दूसरी महिला पर खर्च करता है. अपनी और परिवार की बदनामी की शर्म और डर नहीं है."- बुजुर्ग महिला
अब इसके साथ नहीं रहना है..
पहली काउंसलिंग में बुजुर्ग महिला ने काउंसलर को बताया कि उसके चार बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. छोटे बेटे के पास रहती है. पति उसका ध्यान नहीं रखता है, जिसे लेकर वो बेहद आहत है, क्योंकि इस उम्र में पति धोखेबाज हो गया है. अब इसके साथ नहीं रहना है. बुजुर्ग महिला ने काउंसलर से साफ लहजे में कह दिया कि उसे पति से तलाक चहिए.
पति अब पत्नी को देगा खर्चा
पुलिस लाइन में आयोजित परामर्श केंद्र में दूसरी बार रविवार को बुलावे पर बुर्जुग दंपति पहुंचे. इस बार फिर काउंसलर के सामने पेश हुए. काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बुर्जुग दंपति से एक दूसरे की शिकायतें सुनी. इसके बाद दंपति में समझौता करा दिया. समझौते में यह तय हुआ कि पति अब पत्नी को खर्चा देगा, वो अपने छोटे बेटे व पत्नी के साथ ही रहेगा.