ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पलटी स्लीपर बस, दुर्घटना में 16 यात्री घायल - sleeper bus overturned

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जा रही एक बस पलट गई. बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें 16 यात्री घायल हो गए. हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 32 माइल स्टोन पर हुआ.

Sleeper coach bus overturned in agra
Sleeper coach bus overturned in agra
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 11:54 AM IST

आगराः जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. फतेहाबाद थाना क्षेत्र में राठ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस पलट गई. इस हादसे से 16 से यात्री घायल हो गए, वहीं बस में कुल 40 यात्री सवार थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, फिरोजाबाद में एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे.

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी बसः यात्रियों के अनुसार, वो दिल्ली जा रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 32 माइल स्टोन पर बस का टायर अचानक फट गया और बस पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में फंसी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया. वहीं, कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

फिरोजाबाद में एक्सीडेंटः फिरोजाबाद सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं, जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे और मथुरा के गोवर्धन में गिरिराज महाराज की परिक्रमा से लौट रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बांदा में एक्सीडेंटः बता दें कि गुरुवार को बांदा में भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी थी. इसमें एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बोलेरो में सवार 7 लोगों में की मौत हो गई थी. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बोलेरो सवार मां-बेटे समेत 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बुलढाणा में देर रात टायर फटने से पलटी बस में लगी आग, झुलसने से 25 यात्रियों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया शोक

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जलभराव में उतरा करंट, घोड़ी की चपेट में आने से मौत

आगराः जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. फतेहाबाद थाना क्षेत्र में राठ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस पलट गई. इस हादसे से 16 से यात्री घायल हो गए, वहीं बस में कुल 40 यात्री सवार थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, फिरोजाबाद में एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे.

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी बसः यात्रियों के अनुसार, वो दिल्ली जा रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 32 माइल स्टोन पर बस का टायर अचानक फट गया और बस पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में फंसी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया. वहीं, कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

फिरोजाबाद में एक्सीडेंटः फिरोजाबाद सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं, जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे और मथुरा के गोवर्धन में गिरिराज महाराज की परिक्रमा से लौट रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बांदा में एक्सीडेंटः बता दें कि गुरुवार को बांदा में भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी थी. इसमें एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बोलेरो में सवार 7 लोगों में की मौत हो गई थी. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बोलेरो सवार मां-बेटे समेत 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः बुलढाणा में देर रात टायर फटने से पलटी बस में लगी आग, झुलसने से 25 यात्रियों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया शोक

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जलभराव में उतरा करंट, घोड़ी की चपेट में आने से मौत

Last Updated : Jul 1, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.