आगरा : जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुरा में पारिवारिक विवाद हो गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने ही पति-पत्नी को लाठी-डंडो से पीट दिया. मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को मेडिकल के लिए भेज दिया.
मारपीट में घायल पूप्पू का आरोप है कि रविवार की शाम को उसके छोटे भाई ने उसकी साली के साथ अभद्रता की थी. जब पप्पू ने इसका विरोध किया, तो उसके भाई रविंद्र, सोनू और पिता उदयवीर सिंह मारपीट की है. पप्पू को बचाने आई उसकी पत्नी कमलेश को भी परिवार के लोगों ने पीट दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे पढ़ें- UP Election 2022: सातवें चरण के चुनाव इन जिलों में, इस बार के चुनाव में ये खास....