आगरा: जिले में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला आगरा के कमलानगर बी ब्लॉक का है. जहां सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसे लेकर मेयर को शिकायत मिली थी, कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसके चलते मेयर नवीन जैन बारिश में ही निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.
निर्माण कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार
- कमलानगर में ठेकेदार पीली ईंटें और स्टोन डस्ट से पार्क की बाउंड्री वॉल बना रहा था.
- मेयर ने जब हाथ में ईंट उठाकर बजाई तो वह थोड़ी सी चोट पर टूट गई.
- इसके बाद मेयर ने कई और ईंटें ऐसे ही बजाकर देखीं तो वो भी टूट गईं.
- जिससे निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री और ईंट की गुणवत्ता की पोल खुल गई.
- इस पर मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई.
- मेयर ने ठेकेदार को हिदायत दी कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
- उन्होंने अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के सैंपल और निर्माण के मसाले की जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए.
- मेयर ने ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.