ETV Bharat / state

आगरा: भ्रष्टाचार की शिकायत पर पहुंचे मेयर, खुली ठेकेदार की पोल - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में जब मेयर नवीन जैन ने निर्माण कार्य में सामग्री की जांच की तो सामग्री और ईंट की गुणवत्ता की पोल खुल गई. इस पर मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई. मेयर ने ठेकेदार को हिदायत दी कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खुली पोल.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:52 AM IST

आगरा: जिले में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला आगरा के कमलानगर बी ब्लॉक का है. जहां सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसे लेकर मेयर को शिकायत मिली थी, कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसके चलते मेयर नवीन जैन बारिश में ही निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.

निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खुली पोल.

निर्माण कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार

  • कमलानगर में ठेकेदार पीली ईंटें और स्टोन डस्ट से पार्क की बाउंड्री वॉल बना रहा था.
  • मेयर ने जब हाथ में ईंट उठाकर बजाई तो वह थोड़ी सी चोट पर टूट गई.
  • इसके बाद मेयर ने कई और ईंटें ऐसे ही बजाकर देखीं तो वो भी टूट गईं.
  • जिससे निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री और ईंट की गुणवत्ता की पोल खुल गई.
  • इस पर मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई.
  • मेयर ने ठेकेदार को हिदायत दी कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
  • उन्होंने अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के सैंपल और निर्माण के मसाले की जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए.
  • मेयर ने ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

आगरा: जिले में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला आगरा के कमलानगर बी ब्लॉक का है. जहां सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसे लेकर मेयर को शिकायत मिली थी, कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसके चलते मेयर नवीन जैन बारिश में ही निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.

निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खुली पोल.

निर्माण कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार

  • कमलानगर में ठेकेदार पीली ईंटें और स्टोन डस्ट से पार्क की बाउंड्री वॉल बना रहा था.
  • मेयर ने जब हाथ में ईंट उठाकर बजाई तो वह थोड़ी सी चोट पर टूट गई.
  • इसके बाद मेयर ने कई और ईंटें ऐसे ही बजाकर देखीं तो वो भी टूट गईं.
  • जिससे निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री और ईंट की गुणवत्ता की पोल खुल गई.
  • इस पर मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई.
  • मेयर ने ठेकेदार को हिदायत दी कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
  • उन्होंने अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के सैंपल और निर्माण के मसाले की जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए.
  • मेयर ने ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
Intro:आगरा. कमलानगर में ठेकेदार पीला ईंटें और स्टोन डस्ट से पार्क की बाउंड्री वॉल बना रहा था. मेयर नवीन जैन को जब इसकी शिकायत मिली तो बारिश में ही वह निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. मेयर ने जब हाथ में लेकर ईंट उठाकर बजाई तो वह थोड़ी सी चोट पर टूट गई. इससे निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री और ईद की गुणवत्ता की पोल खुल गई. मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार को आड़े हाथों लिया और हिदायत दी कि काम में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी करके उसे ब्लैक लिस्ट करने का भी निर्देश दिया. मेयर नवीन जैन का कहना है कि विकास कार्यों में विकास और निर्माण कार्यों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


Body:आगरा के कमलानगर बी ब्लॉक , सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. मेयर को शिकायत मिली थी, कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इस पर मेयर नवीन जैन बारिश में ही निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उनके साथ पार्षद और अन्य लोग भी मौजूद थे. मेयर नवीन जैन ने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली ईट की गुणवत्ता को लेकर के सवाल खड़े किए. और 2 ईंट उठाई और हाथ में लेकर जरा सी चोट दी. जिससे दोनों ही टूट गई. इसके बाद मेयर ने कई और ईंटें ऐसे ही बजाकर देखीं तो वे टूट गईं. इस पर मेयर नवीन जैन ने ठेकेदार की जमकर लताड़ लाई और हिदायत दी. इस तरह की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मेयर नवीन जैन ने अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के सैंपल और मसाले की जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए. और ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर उसे करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही जेई की कार्य और सुपरविजन को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. इसकी भी मेयर ने जांच के निर्देश दिए.


Conclusion:नगर निगम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने बारिश में जब मेयर नवीन जैन निकले तो उन्हें निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कई खामियां मिली. इस पर ठेकेदार की जमकर लताड़ लगाई. मेयर के इस तरह के निरीक्षण से अब ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. मेयर ने फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने और जेई के खिलाफ भी जांच बिठा दी है. ..... मेयर नवीन जैन की बाइट. विजुअल wrap से स्लग up_aga_02_construction_material_mayor's.mp4 .....। श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.