ETV Bharat / state

संगीनों के साए में 'संजीवनी', आगरा में 600 लोगों को लगेगी पहली डोज

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच गई है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. जिले में 6 केंद्रों पर 600 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

600 लोगों को लगेगी पहली डोज
600 लोगों को लगेगी पहली डोज

आगराः कोविड-19 की 'संजीवनी' यानी कोरोना वैक्सीन ताजनगरी आ गई है. आगरा के स्टोर सेंटर से गुरुवार को ही आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों को विशेष वाहन से वैक्सीन भेजी गई. दोनों ही मंडल के आठ जिलों में पहले चरण की वैक्सीन आवंटित की गई थी, जिससे 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हो सके. आगरा में संगीनों के साए में वैक्सीन रखी हुई है. यह वैक्सीनेशन के दिन सभी सेंटर पर जाएगी.

600 लोगों को लगेगी पहली डोज

16 जनवरी से शुरुआत
आगरा में कोरोना वैक्सीन आ जाने से यहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों के चेहरे खिले हुए हैं. 16 जनवरी को देश भर में एक साथ कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर पहले ही दो बार आगरा में ड्राई रन हो चुका है.

आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
600 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन आगामी 16 जनवरी को जिले में छह केंद्रों पर लगाई जाएगी. जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल अस्पताल, खंदौली, एत्मादपुर और पुष्पांजलि हॉस्पिटल शामिल हैं. हर वैक्सीनेशन सेंटर पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर के पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है. वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास भी किया गया है.
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे का कहना है कि वैक्सीन सीएमओ कार्यालय परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है. यहां आने वाले हर कर्मचारी का नाम रजिस्टर में लिखा जाएगा. पुलिसकर्मी शिफ्ट में यहां पर तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जब वैक्सीन को वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा, उस समय भी पुलिस तैनात रहेगी. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी सीएमओ परिसर में ही व्यवस्था की गई है.
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
एक वायल से लगेगी दस लोगों को वैक्सीन सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि आगरा में कोविशील्ड की 26280 डोज आई हैं. अगर हम वायल की बात करें तो इसकी संख्या 2628 है. कोविशील्ड की एक वायल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. एक व्यक्ति को 0.5ml वैक्सीन की डोज दी जाएगी. अभी वैक्सीन को आरएलआर में रखा गया है. पहले आगरा में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का इंतजाम किया गया था. लेकिन, अब 6 ही केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा. वहीं, कोरोना वैक्सीन का भंडारण सीएमओ कार्यालय स्थित जिला वैक्सीन भंडारण केंद्र में किया गया है. वैक्सीन आने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने वैक्सीन भंडारण केंद्र का निरीक्षण किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आगराः कोविड-19 की 'संजीवनी' यानी कोरोना वैक्सीन ताजनगरी आ गई है. आगरा के स्टोर सेंटर से गुरुवार को ही आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों को विशेष वाहन से वैक्सीन भेजी गई. दोनों ही मंडल के आठ जिलों में पहले चरण की वैक्सीन आवंटित की गई थी, जिससे 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हो सके. आगरा में संगीनों के साए में वैक्सीन रखी हुई है. यह वैक्सीनेशन के दिन सभी सेंटर पर जाएगी.

600 लोगों को लगेगी पहली डोज

16 जनवरी से शुरुआत
आगरा में कोरोना वैक्सीन आ जाने से यहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों के चेहरे खिले हुए हैं. 16 जनवरी को देश भर में एक साथ कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर पहले ही दो बार आगरा में ड्राई रन हो चुका है.

आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
600 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन आगामी 16 जनवरी को जिले में छह केंद्रों पर लगाई जाएगी. जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल अस्पताल, खंदौली, एत्मादपुर और पुष्पांजलि हॉस्पिटल शामिल हैं. हर वैक्सीनेशन सेंटर पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर के पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है. वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास भी किया गया है.
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे का कहना है कि वैक्सीन सीएमओ कार्यालय परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है. यहां आने वाले हर कर्मचारी का नाम रजिस्टर में लिखा जाएगा. पुलिसकर्मी शिफ्ट में यहां पर तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जब वैक्सीन को वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा, उस समय भी पुलिस तैनात रहेगी. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी सीएमओ परिसर में ही व्यवस्था की गई है.
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
आगरा जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन पहुंची
एक वायल से लगेगी दस लोगों को वैक्सीन सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि आगरा में कोविशील्ड की 26280 डोज आई हैं. अगर हम वायल की बात करें तो इसकी संख्या 2628 है. कोविशील्ड की एक वायल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. एक व्यक्ति को 0.5ml वैक्सीन की डोज दी जाएगी. अभी वैक्सीन को आरएलआर में रखा गया है. पहले आगरा में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का इंतजाम किया गया था. लेकिन, अब 6 ही केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा. वहीं, कोरोना वैक्सीन का भंडारण सीएमओ कार्यालय स्थित जिला वैक्सीन भंडारण केंद्र में किया गया है. वैक्सीन आने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने वैक्सीन भंडारण केंद्र का निरीक्षण किया. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.