आगरा: सर्दी की दस्तक से कोविड-19 का संक्रमण तेज हो गया है. जिले में मंगलवार को 95 कोरोना संक्रकित मिले तो बुधवार को 78 संक्रमित मिले. बुधवार को कोरोना संक्रमण से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व रंगकर्मी की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रकित की मौत 166 हो चुकी हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग कोविड की जांच और तेज करेगा. पहले की तरह स्वास्थ्य विभाग अब गुरुवार को जिले में टारगेट सैंपलिंग अभियान चलाएगा.
एसीएमओ व जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर से जिले में टारगेट सैंपल अभियान शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 की सैंपलिंग करेंगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीबी के मरीजों का स्पुटम कलेक्शन भी करेंगी. सभी टीमों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. हर सैंपल का रिकाॅर्ड रखा जाएगा.
यहां चलेगा टारगेट सैंपलिंग अभियान
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टारगेट सैंपलिंग अभियान के लिए इलाकों की सूची पहले ही बना ली गई है. दो-दो अलग अलग टीमें बेलनगंज, जीवनीमंडी, विजय नगर, कमला नगर, भगवान टॉकीज, दयालबाग, सिकंदरा, बोदला, आवास विकास, रुनकता, खंदारी, गैलाना में जांच करेंगी. इसके साथ ही बिचपुरी रोड, शास्त्रीपुरम, रामनगर की पुलिया, मानस नगर, शाहगंज, ताजगंज, फतेहाबाद रोड, शमसाबाद, रोड, बरौली अहीर, शहीद नगर, विभव नगर, रामबाग, ट्रांस यमुना कॉलोनी, टेढ़ी बगिया, शाहदरा, नुनिहाई, मोतीमहल में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 के सैंपल लेंगी. शहर के प्रतापपुरा, सदर बाजार, ग्वालियर रोड, खेरिया मोड, मधु नगर और देवरी रोड पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेंगी.
आगरा के हालात डराने लगे
ताजनगरी में कोरोना संक्रमण कहर बरपाने लगा है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकडा 9406 हो गया है. 166 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस 642 हैं. जिले में अब 355426 सैंपल की जांच कराई गई है. आगरा में क्योर रेट 91.41 है. अधिकतर लोग होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दे रहे हैं.