आगरा: ताजनगरी में पहली बार ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का दो दिवसीय अधिवेशन होने जा रहा है. अधिवेशन 27 और 28 जुलाई को होगा, जिसमें देशभर के मेयर शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
मेयर नवीन जैन का कहना है
- 27 और 28 जुलाई को पहली बार प्रदेश में ऑल इंडिया मेयर काउंसलिंग का अधिवेशन होने जा रहा है.
- इसमें देश भर के महापौर को आमंत्रित किया गया है.
- अधिवेशन में देश भर के 90 मेयर के आने की जानकारी भी मिल गई है.
- 27 जुलाई को अधिवेशन का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे.
- देश के सभी राज्य में 218 नगर निगम हैं, जिनमें 215 मेयर के पद हैं.
अधिवेशन में मेयर के अधिकार में वृद्धि किए जाने के साथ ही जिन-जिन प्रांतों में 74वां संशोधन अभी लागू नहीं हुआ है. वहां इस संशोधन को लागू किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
पीएम और सीएम को भेजा आमंत्रण
नवीन जैन ने बताया कि अधिवेशन में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता, पूर्व महापौर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व महापौर और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, आगरा की पूर्व महापौर और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य समेत अन्य तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है.
अधिवेशन में राष्ट्रीय महापौर परिषद की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा. इसमें राष्ट्रीय महापौर परिषद के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव होगा.