आगरा: थाना खेरागढ़ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सिपाही हत्याकांड के 50 हजार के वांछित आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया. वहीं, उसका दूसरा साथी भाग निकला. मुठभेड़ में वांछित आरोपी गब्बर सिंह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से भागे दूसरे वांछित रवि को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी देर तक कॉम्बिंग की, लेकिन वह हाथ नहीं आया.
सिपाही हत्याकांड में वांछित था गब्बर सिंह
बीते करीब तीन माह पूर्व थाना खेरागढ़ क्षेत्र में खनन माफिया ने सैंया पुलिस की कार्रवाई में सिपाही सोनू चौधरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी. इसमें दर्ज मुकदमे में गब्बर सिंह और रवि के ऊपर आगरा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस दोनों वाछितों की सरगर्मी से तलाश में थी, लेकिन हाथ नहीं आ रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया गब्बर सिंह
रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित गब्बर सिंह और रवि दोनों रात में किसी भी समय आ सकते हैं. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई. खेरागढ़ कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर राजस्थान सीमा के पास कुसियापुर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. रात करीब 11 बजे दोनों वांछित एक बाइक से आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो एक ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें एक गोली गब्बर सिंह के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया. उसका साथी रवि मौके से भागने में सफल रहा.
पढ़ें: कर्मचारी को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल अपराधी को भेजा अस्पताल
पुलिस ने गब्बर सिंह के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस की गोली से घायल गब्बर सिंह को अस्पताल भेज दिया गया और रवि की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी. थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि सिपाही हत्याकांड प्रकरण में 12 आरोपी नामजद थे. इनमें पुलिस दस को पहले ही जेल भेज चुकी है. दो आरोपी गब्बर सिंह और रवि पर 50 पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में पुलिस ने गब्बर सिंह को पकड़ लिया है और जल्द ही रवि भी पकड़ा जाएगा.