ETV Bharat / state

आगरा में सिपाही ने पति-पत्नी में सुलह कराकर मांगी बकरा पार्टी, ऑडियो वायरल होने पर डीसीपी ने किया सस्पेंड - डीसीपी सिटी विकास कुमार

ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाने के एक सिपाही ने पीड़ित युवक से पार्टी के नाम पर फोन पर बकरा और दारू मंगाने की बात कही. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया.

ताजनगरी
ताजनगरी
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:46 AM IST

आगरा: ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाने के एक सिपाही का ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. ऑडियो में सिपाही एक युवक से फोन पर बातचीत कर बोल रहा है कि जब से बीबी लेकर गए हो फोन नहीं किया. रविवार को बकरा बनवाकर एक बोतल भी लाओ. सिपाही का ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी विकास कुमार ने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही इसकी विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.

सिपाही राम कुमार ने खुद सददाम नाम के युवक को फोन किया. जिसमें सिपाही राम कुमार सीधे सद्दाम से अपनी डिमांड बता रहा है. सिपाही ने फोन से कहा हेलो सद्दाम, जब से तुम अपनी बीबी लेकर गए, तब से तुमने फोन ही नहीं किया. तुमने कहा था कि बीबी घर भिजवाओ. फिर पार्टी करेंगे. तुम्हारी बीबी पहुंच गई. लेकिन, तुमने फोन नहीं किया. आज रविवार है. इसलिए चलो हमारे लिए 2 या 3 किलो बकरा बनवाओ और एक बोतल भी ले आओ. सद्दाम ने कहा कि आज छोड़ दो. आज मैं बाहर एटा आया हूं. इसके बाद सिपाही ने पूछा कहां हो तुम, उस लड़के से ही कहकर बनवा दो, जो तुम्हारे साथ आया था. इसके बाद सद्दाम ने कहा कि वह भी उसी के साथ है. इसके बाद सिपाही ने कहा कि ठीक है, शाम को ध्यान देकर आ जाना. सद्दाम ने कहा कि आज आ गया तो ठीक है, नहीं तो फिर कभी कर दूंगा. इसके बाद मंगलवार को सिपाही का पति-पत्नी के विवाद में राजीनामा कराने के एवज में बकरा और शराब पार्टी कराने की डिमांड का ऑडियो ही वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर सिपाही की बकरा और दारू पार्टी का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया. इस पर डीसीपी सिटी विकास कुमार ने ट्रांस यमुना थाना के आरोपी सिपाही राम कुमार को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

आगरा कमिश्नरेट के ट्रांस यमुना थाना का है. थाना बनने के बाद से ही यह खूब सुर्खियों में रहा है. पहले फर्जी दारोगा बनकर पुलिस को रिश्वत देने वाले युवक की तत्कालीन थाना प्रभारी अवधेश गौतम की नजदीकी और फोटो वायरल हुई थी. आरोपी फर्जी दारोगा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों का खास था. इसके बाद ही आगरा पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को हटाया था. वहीं, इस बार ट्रांस यमुना थाना पर तैनात सिपाही राम कुमार और एक सद्दाम नाम के युवक से बातचीत का ऑडियो वायरल होने से चर्चा में है. वायरल ऑडियो में आवाज सिपाही राम कुमार की है. जो पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑडियो में सिपाही राम कुमार एक युवक को फोन करके बकरा और दारू पार्टी की बात कह रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी सख्त, फिर भी हूबहू रोडवेज बस जैसे दौड़ रहे डग्गामार वाहन, आगरा में ऐसे चल रहा चाबुक

आगरा: ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाने के एक सिपाही का ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. ऑडियो में सिपाही एक युवक से फोन पर बातचीत कर बोल रहा है कि जब से बीबी लेकर गए हो फोन नहीं किया. रविवार को बकरा बनवाकर एक बोतल भी लाओ. सिपाही का ऑडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी सिटी विकास कुमार ने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही इसकी विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.

सिपाही राम कुमार ने खुद सददाम नाम के युवक को फोन किया. जिसमें सिपाही राम कुमार सीधे सद्दाम से अपनी डिमांड बता रहा है. सिपाही ने फोन से कहा हेलो सद्दाम, जब से तुम अपनी बीबी लेकर गए, तब से तुमने फोन ही नहीं किया. तुमने कहा था कि बीबी घर भिजवाओ. फिर पार्टी करेंगे. तुम्हारी बीबी पहुंच गई. लेकिन, तुमने फोन नहीं किया. आज रविवार है. इसलिए चलो हमारे लिए 2 या 3 किलो बकरा बनवाओ और एक बोतल भी ले आओ. सद्दाम ने कहा कि आज छोड़ दो. आज मैं बाहर एटा आया हूं. इसके बाद सिपाही ने पूछा कहां हो तुम, उस लड़के से ही कहकर बनवा दो, जो तुम्हारे साथ आया था. इसके बाद सद्दाम ने कहा कि वह भी उसी के साथ है. इसके बाद सिपाही ने कहा कि ठीक है, शाम को ध्यान देकर आ जाना. सद्दाम ने कहा कि आज आ गया तो ठीक है, नहीं तो फिर कभी कर दूंगा. इसके बाद मंगलवार को सिपाही का पति-पत्नी के विवाद में राजीनामा कराने के एवज में बकरा और शराब पार्टी कराने की डिमांड का ऑडियो ही वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर सिपाही की बकरा और दारू पार्टी का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया. इस पर डीसीपी सिटी विकास कुमार ने ट्रांस यमुना थाना के आरोपी सिपाही राम कुमार को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

आगरा कमिश्नरेट के ट्रांस यमुना थाना का है. थाना बनने के बाद से ही यह खूब सुर्खियों में रहा है. पहले फर्जी दारोगा बनकर पुलिस को रिश्वत देने वाले युवक की तत्कालीन थाना प्रभारी अवधेश गौतम की नजदीकी और फोटो वायरल हुई थी. आरोपी फर्जी दारोगा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों का खास था. इसके बाद ही आगरा पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को हटाया था. वहीं, इस बार ट्रांस यमुना थाना पर तैनात सिपाही राम कुमार और एक सद्दाम नाम के युवक से बातचीत का ऑडियो वायरल होने से चर्चा में है. वायरल ऑडियो में आवाज सिपाही राम कुमार की है. जो पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑडियो में सिपाही राम कुमार एक युवक को फोन करके बकरा और दारू पार्टी की बात कह रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी सख्त, फिर भी हूबहू रोडवेज बस जैसे दौड़ रहे डग्गामार वाहन, आगरा में ऐसे चल रहा चाबुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.