आगरा: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलामुख्यालय के बाहर 25 रुपये किलो प्याज बेची. अचानक नेताओं द्वारा सस्ती प्याज बिकते देख मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई. लोग थैला न होने पर दुपट्टे और शॉलों में प्याज भरकर लेने लगे.
इस दौरान नेताओं का कहना था कि प्याज जब हमारे शासनकाल में महंगी हुई तो भाजपाई कपड़े फाड़ रहे थे और अब बिल्कुल चुप्पी साधे बैठे हैं. नेताओं का कहना थ कि तीन दिन का समय हम दे रहे हैं अगर कोई समाधान नहीं मिला तो हम जनप्रतिनिधियों के घरों पर जाकर प्रदर्शन करेंगे और वहां पर ठेला लगाकर सस्ती प्याज बेचेंगे.
- कांग्रेस से निष्काषित नेताओं द्वारा बनाई गई वरिष्ठ जन संघर्ष समिति द्वारा आज जिलामुख्यालय पर 25 रुपये किलो प्याज बेची गई.
- प्याज का ठेला लगते ही वहां खरीदारों की भीड़ लग गई.
- वरिष्ठ जन संघर्ष समिति सदस्य भाजपा विरोधी पोस्टर लगाकर नारेबाजी करते हुए प्याज बेच रहे थे.
- प्याज की बढ़ती कीमतों का नेताओं का विरोध आम लोगों के लिए फायदेमंद हो गया और लोगों ने जमकर प्याज खरीदी.
इसे भी पढ़ें:- रियलिटी चेक: राजधानी की अनाज मंडियों में इमरजेंसी से बचने की नहीं है कोई व्यवस्था