ETV Bharat / state

बाइक से कार टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - आगरा खबर

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में सड़क पर खड़ी बाइक से कार के टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान चार लोग घायल हो गए. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बाइक से कार टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
बाइक से कार टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:42 PM IST

आगरा: जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में सड़क पर खड़ी बाइक से कार के टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने शादी वाले घर में मौजूद लोगों से जमकर मारपीट की. मारपीट में एक पक्ष के करीब 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. एक पक्ष ने घटना के बाद पुलिस थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

बाइक से कार टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस टू जी ब्लॉक में कुनाल की शादी की तैयारियां चल रही थी. घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी के लिए कुनाल के चाचा पंकज कार से कुछ सामान लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में खड़ी एक बाइक से कार टकरा गई, जिस पर बाइक मालिक पीला खार निवासी इकबाल उनसे झगड़ा करने लगा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से इस मामले को निपटा दिया. जिसके बाद पंकज अपने घर आ गए.

तीन चेन तोड़ने का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ देर बाद ही करीब 1:30 बजे इकबाल अपने 30-35 साथियों के साथ उनके घर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गया और वहां पहुंचते ही पंकज से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बचाव में आए कुनाल, मधू व अन्य लोगों को भी डंडों से बुरी तरह पीटा. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके घर के तीन लोगों की सोने की चेन भी तोड़ ली गई है.

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
वहीं इस पूरी मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पीड़ित परिवार को पीटते हुए तमाम दबंग लोग आसानी से देखे जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-दो वक्त का खाना, 24 घंटे काम फिर भी नहीं कोरोना योद्धा जैसा सम्मान

जांच कर की जाएगी कारवाई
थाना एत्माद्दौला प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि बाइक और कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में शादी वाले घर के बाहर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग अल्पसंख्यक और 2 लोग दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं. एक पक्ष ने चेन टूटने की बात कही है. जिसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही उचित कारवाई की जाएगी.

आगरा: जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में सड़क पर खड़ी बाइक से कार के टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने शादी वाले घर में मौजूद लोगों से जमकर मारपीट की. मारपीट में एक पक्ष के करीब 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. एक पक्ष ने घटना के बाद पुलिस थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

बाइक से कार टकराने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस टू जी ब्लॉक में कुनाल की शादी की तैयारियां चल रही थी. घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी के लिए कुनाल के चाचा पंकज कार से कुछ सामान लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में खड़ी एक बाइक से कार टकरा गई, जिस पर बाइक मालिक पीला खार निवासी इकबाल उनसे झगड़ा करने लगा. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से इस मामले को निपटा दिया. जिसके बाद पंकज अपने घर आ गए.

तीन चेन तोड़ने का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ देर बाद ही करीब 1:30 बजे इकबाल अपने 30-35 साथियों के साथ उनके घर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गया और वहां पहुंचते ही पंकज से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बचाव में आए कुनाल, मधू व अन्य लोगों को भी डंडों से बुरी तरह पीटा. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके घर के तीन लोगों की सोने की चेन भी तोड़ ली गई है.

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
वहीं इस पूरी मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पीड़ित परिवार को पीटते हुए तमाम दबंग लोग आसानी से देखे जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-दो वक्त का खाना, 24 घंटे काम फिर भी नहीं कोरोना योद्धा जैसा सम्मान

जांच कर की जाएगी कारवाई
थाना एत्माद्दौला प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि बाइक और कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में शादी वाले घर के बाहर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग अल्पसंख्यक और 2 लोग दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं. एक पक्ष ने चेन टूटने की बात कही है. जिसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही उचित कारवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.