आगरा: जिले में घटतौली की शिकायत करने पर कोटेदार और ग्राहक पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. मारपीट में लगभग 6 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
कोटेदार और ग्राहकों में मारपीट
मामला थाना सदर अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित नैनाना ब्राह्मण के नगला करन सिंह क्षेत्र का है. यहां पर राशन डीलर टीकाराम सरकारी कोटा का लाइसेंस है. रविवार को राशन वितरण के दौरान स्थानीय लोगों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया. इसके बाद राशन लेने गए लोगों ने विरोध करते हुए फोन के माध्यम से डीएसओ और पुलिस से शिकायत कर दी. इससे पहले डीएसओ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही कोटेदार और उसके साथियों ने शिकायत करने वाले ग्राहकों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में कई लोगों को चोटें आई हैं. पीड़ित लोगों ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है.
वायरल हुआ वीडियो
मारपीट के इस वारदात को एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो में कोटेदार की दबंगई सामने आई है. राशन डीलर की तरफ से चोरी की जा रही है. शिकायत होने के बाद मामला पकड़ में न आए इसके लिए राशन डीलर परिवार के व्यक्ति ने राशन तौलने वाला इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटा सड़क पर पटक दिया, ताकि कमी पकड़ में न आ सके. साथ ही उल्टा दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दे सके. लॉकडाउन के दौरान भी कई राशन डीलरों की तरफ से जमकर घटतौली की गई थी.
ग्राहकों की तरफ से कोटेदार के खिलाफ घटतौली करने की शिकायत की गई. कोटेदार और ग्राहकों में रविवार को जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
-प्रभात कुमार, सीओ सदर