आगरा: ताजनगरी में कमिश्नर अमित गुप्ता ने मंगलवार शाम आगरा मंडल के चारों जिलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने राजस्व वसूली में पिछडे होने पर आगरा के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली समीक्षा बैठक तक इसमें सुधार करें. छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मथुरा की प्रगति ठीक न होने पर नाराजगी जताई.
दरअसल, आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित और अवशेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तपूर्ण पूर्ण कराएं. जन कल्याणकारी योजना, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजना में भी समय सीमा का ध्यान रखें. अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रामीण आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, पोषण व संचारी रोग अभियान, बेसिक शिक्षा के ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में मानक और गुणवत्ता पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें- आगरा नगर निगम ने 65000 भवन स्वामियों को भेजा नोटिस, जानिए वजह
आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने सभी जिलों में आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि जन कल्याणकारी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही आईजीआरएस के लम्बित मामलों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. कहा कि, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं, आगरा के शिल्प ग्राम में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम के अभियन्ता को फटकार लगाई. साथ ही फिरोजाबाद-शिकोहाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना, सैनिक स्कूल मैनपुरी का निर्माण, गोवर्धन राधाकुण्ड, जतीपुरा, परिक्रमा मार्ग पर स्टोर्म वाटर ड्रेनेज योजना, मथुरा में यमुना घाटों के चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण, मथुरा सीवरेज योजना, मण्डल के विभिन्न सड़क और सेतु निर्माण के कार्यों को भी समय पर किए जाने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप