ETV Bharat / state

Helicopter Crash: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को श्रद्धांजलि देने आगरा पहुंचेंगे CM YOGI, जानें कार्यक्रम - CM Yogi in Agra

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने और शोक संवेदना व्यक्त करने सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:25 PM IST

आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने और शोक संवेदना व्यक्त करने शुक्रवार दोपहर सीएम योगी आ रहे हैं. इसको लेकर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर में आगरा पहुंचने की संभावना है. परिजन, रिश्तेदार और शहर की जनता बेसब्री से शहीद के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं ग्रह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आगरा आए और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह यूपी में भी शहीद के परिवारीजनों को सम्मान व आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

जानकारी देते संवाददाता.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. सभी उनके परिवार को सांत्वना देने के साथ ही उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक, विंग कमांडर का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर फोर्स विमान से खेरिया के टेक्निकल एयरपोर्ट पर लाया जाएगा और वहां से सैनिक सम्मान के साथ शहीद के घर सरन नगर पहुंचेगा. जहां से ताजगंज श्मशान घाट पर रीति रिवाज व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएम योगी के आने का कार्यक्रम

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर आने की संभावना है. सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम योगी शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात और शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. सीएम योगी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि देंगे. एसएसपी सुधीर कुमार शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंच गए हैं और उन्होंने सीएम के आने की जानकारी परिजनों को दे दी है.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार से मिलकर दी सांत्वना

आगरा: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने और शोक संवेदना व्यक्त करने शुक्रवार दोपहर सीएम योगी आ रहे हैं. इसको लेकर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर में आगरा पहुंचने की संभावना है. परिजन, रिश्तेदार और शहर की जनता बेसब्री से शहीद के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं ग्रह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आगरा आए और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह यूपी में भी शहीद के परिवारीजनों को सम्मान व आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

जानकारी देते संवाददाता.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. सभी उनके परिवार को सांत्वना देने के साथ ही उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक, विंग कमांडर का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर फोर्स विमान से खेरिया के टेक्निकल एयरपोर्ट पर लाया जाएगा और वहां से सैनिक सम्मान के साथ शहीद के घर सरन नगर पहुंचेगा. जहां से ताजगंज श्मशान घाट पर रीति रिवाज व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएम योगी के आने का कार्यक्रम

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर आने की संभावना है. सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम योगी शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात और शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. सीएम योगी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि देंगे. एसएसपी सुधीर कुमार शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंच गए हैं और उन्होंने सीएम के आने की जानकारी परिजनों को दे दी है.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार से मिलकर दी सांत्वना

Last Updated : Dec 10, 2021, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.