आगरा: यह यूपी में पहली फ्लैटेड फैक्ट्री होगी. जो, फाउंड्री नगर (आगरा) में बनेगी. इस फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाने में करीब 125 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जहां एक ही छत के नीचे 200 उद्यमी अपनी फैक्ट्रियां लगा सकेंगे. पहले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स को आगरा को 30 जून 2022 को मिल रही थी. जो किन्हीं कारण से शिलान्यास समारोह नहीं हुआ.
21500 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा कॉम्प्लेक्स: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि, ताजनगरी को यूपी की पहली फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के लिए चुना गया है. ताजनगरी में फाउंड्री नगर इंडस्ट्रियल एरिया में 21500 वर्ग मीटर जमीन इसके लिए चुनी गई है. जो चार मंजिला इमारत है. इसमें करीब 4 लाख वर्ग फीट कंस्ट्रक्शन एरिया रहेगा. जिसमें ग्राउंड ग्राउंड फ्लोर से चार फ्लोर होंगी. हर फ्लोर में एक लाख वर्ग फीट कंस्ट्रक्शन एरिया होगा. परिसर में 9 लिफ्ट लगाई जाएंगी.
इको फ्रेंडली होगा कॉम्प्लेक्स: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि, फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में फायर सेफ्टी का पूरा इंतजाम होगा. फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. इसके साथ ही तीन मेगावाट का सब स्टेशन, जल संचयन समेत कम पानी खपत के लिए यूरीनल होंगे. इसके अलावा सोलर एनर्जी की व्यवस्था भी रहेगी.
एक ही स्थान में मिलेंगी तमाम सुविधाएं: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि, यूपी के पहले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में उद्यमी आते ही अपनी फैक्ट्री शुरू कर सकेंगे. यहां सिर्फ उसे अपनी मशीनरी लगाकर प्लग ऑन करके उत्पादन शुरू करना है. उन्होंने बताया कि, उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए बड़े-बड़े प्लॉट की आवश्यकता होती है. उसके बाद प्रदूषण विभाग, बिजली कनेक्शन, समेत अन्य तमाम विभागों से अनुमति लेनी होती है. जिसमें तमाम दिक्कतें आती हैं. साथ ही बैंक ऋण व अन्य सभी सुविधाओं के साथ प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स आगरा में बनाया जा रहा है.
नए स्टार्टअप को मिलेगी प्राथमिकता: उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि, उद्यमियों को वास्तविक लागत मूल्य पर फैक्ट्री की जगह जाएगी. फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में व्हाइट कैटेगरी के उद्योग जैसे गारमेंट इंडस्ट्री और नए स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जाएगी.आगरा आने वाले खरीदार सभी उद्यमियों के उत्पादों को एक ही स्थान पर देखकर ऑर्डर दे सकेगा. उसे हर फैक्ट्री में घूमना नहीं पड़ेगा.