ETV Bharat / state

आगरा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM से जुड़ा हरीपर्वत थाना, योगी ने महिलाओं से की बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरीपर्वत थाने में महिलाओं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर महिला हेल्प डेस्क की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने महिला पुलिस कर्मचारियों को हेल्प डेस्क पर आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:09 PM IST

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिलाओं से बातचीत करते योगी.
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिलाओं से बातचीत करते योगी.

आगरा: महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन व स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरीपर्वत थाने में महिलाओं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को महिला हेल्प डेस्क की मदद से थाने में आने वाली शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों से हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी भी ली.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने और महिलाओं द्वारा की जा रही शिकायतों को उचित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद से जिले के सभी थानों में हेल्प डेस्क बनाकर महिला कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया. जहां पर थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिला की उचित रूप से सुनवाई कर उनकी समस्या का निवारण किया जा रहा है. जिसे लेकर शुक्रवार को थाना हरीपर्वत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जोड़ा गया. जिसमें सीएम ने मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिसकर्मियों और नारी शक्ति के क्षेत्र सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से बातचीत की.

10 बजे शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में करीब 10 से 15 मिनट सीएम ने हरीपर्वत थाना और जिले के सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क के बारे में महिलाओं से उनकी राय ली. साथ ही उन्हें महिलाओं की सहायता के प्रति चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी अवगत कराया. सीएम ने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि सरकार महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है. उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान कई युवतियों को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यक्रम में एसपी सिटी, एसएसपी, आईजी और एडीजी सहित महिला पुलिसकर्मी व तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई महिलाएं मौजूद रहीं. साथ ही साथ आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल सहित महिला विधायक रानी पक्षालिका और हेमलता दिवाकर भी उपस्थित रहीं.

आगरा: महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन व स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरीपर्वत थाने में महिलाओं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को महिला हेल्प डेस्क की मदद से थाने में आने वाली शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों से हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी भी ली.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने और महिलाओं द्वारा की जा रही शिकायतों को उचित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद से जिले के सभी थानों में हेल्प डेस्क बनाकर महिला कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया. जहां पर थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिला की उचित रूप से सुनवाई कर उनकी समस्या का निवारण किया जा रहा है. जिसे लेकर शुक्रवार को थाना हरीपर्वत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जोड़ा गया. जिसमें सीएम ने मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिसकर्मियों और नारी शक्ति के क्षेत्र सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से बातचीत की.

10 बजे शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में करीब 10 से 15 मिनट सीएम ने हरीपर्वत थाना और जिले के सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क के बारे में महिलाओं से उनकी राय ली. साथ ही उन्हें महिलाओं की सहायता के प्रति चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी अवगत कराया. सीएम ने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि सरकार महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है. उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान कई युवतियों को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यक्रम में एसपी सिटी, एसएसपी, आईजी और एडीजी सहित महिला पुलिसकर्मी व तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई महिलाएं मौजूद रहीं. साथ ही साथ आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल सहित महिला विधायक रानी पक्षालिका और हेमलता दिवाकर भी उपस्थित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.