आगरा: ब्लॉक फतेहाबाद क्षेत्र के गढ़ी परशुराम में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है. जलभराव के चलते तालाब का पानी गांव की गलियों में पहुंच गया है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. वायरल बुखार के कहर से गांव में कई बच्चे बीमार हैं.
हर घर में फैला वायरल बुखार-
- ग्रामीण गांव की गलियों में भरे गंदे पानी में निकलने के लिए मजबूर हैं.
- ग्रामीणों ने गांव में दवा छिड़काव करवाने की मांग की है.
- स्थानीय डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम मेंं वायरल, मलेरिया और जुकाम का प्रकोप बढ़ जाता है.
- वायरल बुखार को ठीक होने में कम से कम छह दिन लगते हैं.
- बुखार के शुरुआती चरण में गले में दर्द, थकान, खांसी, नाक बहने की शिकायत होती है.
- इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण पड़ जाती है, जिसके चलते वायरल बुखार आसानी से अपनी चपेट में ले लेता है.
पूरे परिवार के बच्चे बीमार पड़े हुए हैं. घरों के सामने गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं. घर के सामने भरे हुए पानी को निकलवाया जाए.
-भगवान देवी, बुजुर्ग महिला