ETV Bharat / state

परिजन कर रहे थे बालिका को वधू बनाने की तैयारी, चाइल्डलाइन केयर ने रुकवाया विवाह - आगरा का समाचार

आगरा के थाना मंसुखपुरा इलाके के तहत रनूपुरा गांव में एक नाबालिग किशोरी की परिजन उम्र में बड़े युवक से बाल विवाह करवा रहे थे. हालांकि पुलिस चाइल्डलाइन केयर की टीम ने इसे रुकवा दिया.

चाइल्डलाइन केयर ने रुकवाया विवाह
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:56 AM IST

आगराः जिले के मंसुखपुरा क्षेत्र में एक नाबालिग का बाल विवाह करवाया जा रहा था. मामला रनूपुरा गांव का है. लेकिन ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन केयर को दे दी. जिसके बाद चाइल्डलाइन केयर की टीम ने पुलिस के साथ गांव पहुंचकर नाबालिग की शादी को रुकवा दिया. इसके साथ ही परिजनों को कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रनूपुरा में परिजनों द्वारा 12 साल की किशोरी की शादी करवाई जा रही थी. दुल्हा उससे उम्र में काफी बड़ा था. गुरुवार को शाम राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र निवासी युवक कल्ला दूल्हा बारात लेकर रनूपुरा नाबालिग किशोरी से शादी करने आ रहा था. नाबालिग किशोरी का बाल विवाह होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा चाइल्डलाइन टीम को दी गई. जिस पर मौके पर चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता अनिल कुमार मनसुखपुरा पुलिस के साथ गुरुवार देर शाम गांव पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर जानकारी ली. परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी दी साथ ही बारात लेकर आ रहे दूल्हे और उसके परिजनों से फोन पर बात की. बारात नहीं लाने की हिदायत दी गई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया घर, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

चाइल्डलाइन केयर एवं पुलिस की टीम नाबालिग किशोरी और किसान पिता के साथ बिचौलिये को लेकर थाने पहुंची. जहां परिजनों को नाबालिग किशोरी का बाल विवाह नहीं करने के लिए समझाया गया. चाइल्डलाइन केयर की टीम ने नाबालिग किशोरी के पिता से लिखित पत्र लिया कि वो अपनी बेटी की शादी बालिग होने पर ही करेंगे. अगर बाल विवाह किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर चाइल्ड लाइन एवं पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष मनसुखपुरा कैलाश चंद ने बताया कि चाइल्ड केयर लाइन की टीम की सूचना पर बाल विवाह रुकवा दिया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है.

आगराः जिले के मंसुखपुरा क्षेत्र में एक नाबालिग का बाल विवाह करवाया जा रहा था. मामला रनूपुरा गांव का है. लेकिन ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन केयर को दे दी. जिसके बाद चाइल्डलाइन केयर की टीम ने पुलिस के साथ गांव पहुंचकर नाबालिग की शादी को रुकवा दिया. इसके साथ ही परिजनों को कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रनूपुरा में परिजनों द्वारा 12 साल की किशोरी की शादी करवाई जा रही थी. दुल्हा उससे उम्र में काफी बड़ा था. गुरुवार को शाम राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र निवासी युवक कल्ला दूल्हा बारात लेकर रनूपुरा नाबालिग किशोरी से शादी करने आ रहा था. नाबालिग किशोरी का बाल विवाह होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा चाइल्डलाइन टीम को दी गई. जिस पर मौके पर चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता अनिल कुमार मनसुखपुरा पुलिस के साथ गुरुवार देर शाम गांव पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर जानकारी ली. परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी दी साथ ही बारात लेकर आ रहे दूल्हे और उसके परिजनों से फोन पर बात की. बारात नहीं लाने की हिदायत दी गई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया घर, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

चाइल्डलाइन केयर एवं पुलिस की टीम नाबालिग किशोरी और किसान पिता के साथ बिचौलिये को लेकर थाने पहुंची. जहां परिजनों को नाबालिग किशोरी का बाल विवाह नहीं करने के लिए समझाया गया. चाइल्डलाइन केयर की टीम ने नाबालिग किशोरी के पिता से लिखित पत्र लिया कि वो अपनी बेटी की शादी बालिग होने पर ही करेंगे. अगर बाल विवाह किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर चाइल्ड लाइन एवं पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष मनसुखपुरा कैलाश चंद ने बताया कि चाइल्ड केयर लाइन की टीम की सूचना पर बाल विवाह रुकवा दिया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.