आगराः आगरा किले के दीवान-ए-आम में रविवार (19 फरवरी) की शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा गूंजेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती समारोह कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र सरकार को एएसआई से अनुमति मिल गई है. जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. शिवाजी महाराज के जयंती समारोह को लेकर जिला प्रशासन और एएसआई ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने का आधिकारिक प्रोटोकॉल अभी नहीं आया है.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय ने आगरा किले के दीवान-ए-आम में शिवाजी जयंती समारोह के कार्यक्रम की अनुमति दी है. नियमानुसार और पाबंदियों के साथ ही कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मंच माइक और सीटिंग प्लान को लेकर आयोजक के साथ जल्द बैठक होगी.
बता दें कि इससे पहले 11फरवरी को भी आगरा किले के दीवान-ए-आम में जी20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं थीं. अब 19 फरवरी को फिर से आगरा किले में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा.
दीवान-ए-आम की दीवारों और छत में आई दरारः आगरा किले के दीवान-ए-आम में पर्दा लगाया गया था. सामने 54 मीटर लंबा मंच बनाया गया था. जहां पर 11 फरवरी की देर शाम जी20 देशों के मेहमानों ने प्रोजेक्शन मैपिंग और 150 कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखीं थी. प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के म्यूजिक की धमक से दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं, जिसकी भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के विशेषज्ञ पड़ताल कर रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एएसआई ने जहां-जहां दीवार और छत में दरार आईं हैं. जहां से छत और दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है. वहां पर बैरिकेडिंग लगा दी है.
2000 लोगों की मांगी अनुमतिः महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख सचिव विकास खरगे और महाराष्ट्र के संस्कृति निदेशक ने एएसआई की महानिदेशक विद्यावती से छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह कार्यक्रम की अनुमति मांगी है. जिसके तहत 18 फरवरी को रिहर्सल और 19 फरवरी को शाम 7 से 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह में 2000 लोग शामिल होंगे. जयंती समारोह के महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान आयोजक हैं.
हाईकोर्ट तक पहुंचा था मामलाः बता दें कि, अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान ने पहले एएसआई से अनुमति मांगी थी. जिस पर एएसआई ने इनकार कर दिया था. इस पर अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान दिल्ली हाईकोर्ट में चला गया. जिस पर एएसआई ने हाई कोर्ट में सुनवाई में कहा कि, कोई प्राइवेट संस्था आगरा किला में आयोजन नहीं कर सकती है. इस पर अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान ने महाराष्ट्र सरकार को कार्यक्रम में शामिल होने की हाई कोर्ट में जानकारी दी थी. इस पर अब महाराष्ट्र सरकार ने एएसआई मुख्यालय से आगरा किले में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी है.
सीएम शिंदे ने सीएम योगी को दिया न्यौताः महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे ने यूपी के सीएम योगी को भी आगरा किले में शिवाजी जयंती समारोह में आने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है. कार्यक्रम में सीएम योगी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दाणवे, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महाराष्ट्र के वन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीरजी मुगंतिवर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संदीपन राव जी भुमरे मौजूद रहेंगे.
18 फरवरी को होगा रिहर्सलः एएसआई की ओर से मिली अनुमति के मुताबिक, आगरा किले में 18 फरवरी को रिहर्सल किया जाएगा. 19 फरवरी को शाम 6.15 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे. जो रात नौ बजे तक चलेगे इस दौरान पोवाड़ा (महाराष्ट्रियन लोकनृत्य), पालना मराठी गीत (छत्रपति शिवाजी), महाराष्ट्र का गीत गायन, छत्रपति शिवाजी महाराज पर 70 कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति, राष्ट्रगीत की प्रस्तुति होगी.
ये भी पढ़ेंः PM Modi inaugurates Aadi Mahotsav: पीएम मोदी ने किया मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन