ETV Bharat / state

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा और आवेदन तिथि में बदलाव, जानिए पूरी प्रक्रिया - B Ed Entrance Exam 2023

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तिथि में भी बदलाव किया है. अब बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून-2023 को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:12 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब बीएड की प्रवेश परीक्षा के आवेदन और परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी दी है. इसके तहत अब अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 24 अप्रैल की जगह अब बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी.

बता दें कि यूपी में बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 करा रहा है. पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए आवेदन की प्रकिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी. तब आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च-2023 निर्धारित की थी. फिर, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने 6 मार्च-2023 को अधिसूचना जारी करके आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तक बढ़ाई थी. इसके साथ विलम्ब शुल्क के साथ 10 अप्रैल-2023 तक आवेदन किए जा सकते थे. अब एक बार फिर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख और परीक्षा तिथि बढ़ाई गई है. जिससे जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वे भी अपना आवेदन कर सकें.

छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखकर किया तिथि में बदलाव: यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान वर्ष में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. अब अभ्यर्थी 15 मई-2023 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ अब 20 मई तक आवदेन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तिथि में बदलाव करने का उद्देश्य है कि अधिकतम छात्र-छात्राएं बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकें. इसके साथ ही यूपी के समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षा पूर्ण होने के बाद ही अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा दे सकें. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) अब 24 अप्रैल के स्थान पर 15 जून को होगी.


विलम्ब शुल्क के साथ करें आवेदन: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर अभ्यर्थी बीएड की जेईई-2023 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य जाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. जबकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है.


यह भी पढ़ें: राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, मांगें पूरी न होने तक कही ये बात

आगरा: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब बीएड की प्रवेश परीक्षा के आवेदन और परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी दी है. इसके तहत अब अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 24 अप्रैल की जगह अब बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी.

बता दें कि यूपी में बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 करा रहा है. पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए आवेदन की प्रकिया 10 फरवरी को शुरू हुई थी. तब आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च-2023 निर्धारित की थी. फिर, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय ने 6 मार्च-2023 को अधिसूचना जारी करके आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तक बढ़ाई थी. इसके साथ विलम्ब शुल्क के साथ 10 अप्रैल-2023 तक आवेदन किए जा सकते थे. अब एक बार फिर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख और परीक्षा तिथि बढ़ाई गई है. जिससे जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वे भी अपना आवेदन कर सकें.

छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखकर किया तिथि में बदलाव: यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान वर्ष में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. अब अभ्यर्थी 15 मई-2023 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ अब 20 मई तक आवदेन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तिथि में बदलाव करने का उद्देश्य है कि अधिकतम छात्र-छात्राएं बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकें. इसके साथ ही यूपी के समस्त विश्वविद्यालयों की परीक्षा पूर्ण होने के बाद ही अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा दे सकें. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) अब 24 अप्रैल के स्थान पर 15 जून को होगी.


विलम्ब शुल्क के साथ करें आवेदन: बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर अभ्यर्थी बीएड की जेईई-2023 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य जाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1400 रुपये है. जबकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है.


यह भी पढ़ें: राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, मांगें पूरी न होने तक कही ये बात

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.